धनश्री ने दिया धोखा! तो चहल को आई अपने घरवालों की याद, तस्वीर शेयर कर लिखी भावुक कर देने वाली बात

Published - 09 Apr 2023, 12:29 PM

धनाश्री ने दिया धोखा, तो युजवेन्द्र चहल को आई अपने घरवालों की याद, शेयर की तस्वीरें

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों IPL 2023 में व्यस्त है. चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है. पिछले साल पर्पल कैप के विजेता चहल इस सीजन अभी खेले गए तीन मैचों में अपनी फिरकी जादू नहीं दिखा पाए. वहीं इस दौरान चहल ने अपनी पुरानी एलम्ब के सुनहरें पन्नों को पलटते हुए अपने माता पिता के साथ बचपन का फोटो शेयर भावुक कर देना वाला कैप्शन लिखा है.

Yuzvendra Chahal ने शेयर किया बचपन का फोटो

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जन्म हरियाणा के जींद शहर में 23 जुलाई 1990 को हुआ था. चहल एक मीडिल क्लास फैमली से आते हैं के पिता का नाम केके चहल (KK Chahal) है जो की पेशे से एक वकील हैं और उनकी माँ सुनीता देवी (Sunita Devi) एक गृहिणी हैं.

बता दें कि शुरुआत में शतरंज में अपना करियर बनाने चहल एक ऐसा भारतीय बॉलर जिसने अपनी पहचान अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर बनाई है. वह पिछले साल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

वहीं चहल 16वें के दौरान अपने माता पिता को याद करते सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें चहल अपने मम्मी पाता की गोद में ब्रैक खाते हुए दिखाई पड़ रहे है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ओल्ड इड गोल्ड'' फैमली के लिए दिल वाली इमोजी भी लगाई है.

धनश्री ने चहल को दिया धोखा, फैंस ने लगाए आरोप

Shreyas Iyer

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बढती नजदीकियों की वजह से एक दूसरे का नाम जोड़कर देखा जा चुका है. क्योंकि कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया चुका है. वहीं शनिवार को धनश्री ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें वह अय्यर के साथ सेल्फी लेती हुईं नजर आ रही है.

यह फोटो चल रहे रमजान के इफ्तार पार्टी की बताई गई जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी नजर आ रहे है. इस फोटो धनश्री ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मेरी क्यूटिज”. इसके अलावा उन्होंने Kiss वाली इमोजी का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद फैंस ने चहल को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. फैंस ने धनश्री पर चहल को धोखा देने के आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़े: आज तो खोटा सिक्का काम आ गया”, विजय शंकर ने 24 गेंदों में 63 रन कूटकर लगाई KKR की क्लास, तो आ गई मीम्स की बाढ़

Tagged:

Yuzvendra Chahal श्रेयस अय्यर Dhanashree Verma युजवेन्द्र चहल
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर