LIVE मैच के दौरान Yuzvendra Chahal का झूठा सैंडविच खाने पर टूट पड़े शार्दुल और सिराज, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

Published - 20 Nov 2022, 08:07 AM

LIVE मैच के दौरान Yuzvendra Chahal का झूठा सैंडविच खाने पर टूट पड़े शार्दुल और सिराज, ड्रेसिंग रूम क...

LIVE मैच के दौरान Yuzvendra Chahal का झूठा सैंडविच खाने पर टूट पड़े शार्दुल और सिराज, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल∼

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम अपने न्यूज़ीलैंड दौरे पर गयी हुई है जहाँ पर तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकबले मेंटॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने ईशान किशन और ऋषभ पंत आये. लेकिन बारिश की खलल के चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. क्या है इससे जुड़ा पूरा माजरा आइये जानते हैं.

Yuzvendra Chahal के हाथों से छिना निवाला

Yuzvendra Chahal

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में आज यानि 20 नवम्बर को दूसरा मुकाबला बे-ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. पहला मुकाबला बारिश में धुल जाने के कारण यह मैच दोनों ही टीमों के काफी अहम होने वाला है. इस मैच में पंत और ईशान की जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी. महज 6 ओवर का ही खेल हुआ था की बारिश की वजह से मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और बारिश के रुकने के इंतजार कर रहे थे. इसी बीच ड्रेसिंग रूम से आई एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. एक तरफ जहां सभी खिलाड़ी एक दूसरे से बात करते दिखे वहीं युजवेंद्र चहल वीडियो में सैंडविच खाते हुए नजर आए. लेकिन, इसी बीच शार्दुल ठाकुर और सिराज की एंट्री हुई और दोनों खिलाड़ी चहल के सैंडविच को खाने के लिए टूट पड़े.

वायरल वीडियो

ऐसा रहा है अभी तक मुकाबला

टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋषभ पंत सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पंत ने 13 गेंदों में 6 रन बनाये थे. उनके बाद किशन और सूर्यकुमार के बीच ठीक ठाक साझेदारी हुई लेकिन ईशान भी एक आसान का शॉट खेलने के चक्कर ने ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हो गये. श्रेयस अय्यर का बदकिस्मत रहे और वो 13 रन के स्कोर पर हिटविकेट आउट हुए. अभी लेख लिखे जाने तक भारतीय टीम 13 ओवर में 110 रन पर 3 विकेट बनाकर खेल रही है.

Tagged:

Yuzvendra Chahal Shardul Thakur NZ vs IND Mmohammed siraj