Yuzvendra Chahal :भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. वहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे और टी20 सीरीज में भी आमने-सामने होंगी, जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में जगह मिली है. जल्द ही युजी वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे, लेकिन उससे पहले युजवेंद्र चहल ने एक बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है.
Yuzvendra Chahal ने टीम इंडिया में अपनी दोस्ती के बारे में बात की
दरअसल, भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में टीम इंडिया में अपनी दोस्ती को लेकर बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दोस्ती के बारे में बात की है. साथ ही बताया कि जब उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है या किसी से बात करनी होती है. तो वह टीम इंडिया के किस खिलाड़ी से बात करते हैं.
युजवेंद्र चहल ने कहा
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal )ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त मेरी टीम के साथी हैं, जिनके साथ मैंने खेला है, जब भी मुझे कुछ चाहिए होता है या बातचीत करना चाहता हूं तो मैं अपना फोन उठाता हूं और कॉल करता हूं धोनी भाई, विराट भाई, रोहित भाई या संजू भाई.
बता दें कि युजवेंद्र चहल अक्सर मस्ती के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर टीम इंडिया में अपना मजाक उड़ाते रहते हैं. अक्सर वह सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैन्स का मनोरंजन भी करते हैं.
Yuzi Chahal said "My best friends are my team-mates I played with, whenever I need something or want to have a chat then I pick my phone & call - Dhoni bhai, Virat Bhai, Rohit Bhai or Sanju bhai".
pic.twitter.com/Pnx2Y1kwVT — Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2023
वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में दिखेंगे चहल!
आईपीएल 2023 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.57 की औसत से 21 विकेट लिए. हालांकि, उनकी टीम अंतिम-4 में पहुंचे बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. युजवेंद्र को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में कुलदीप यादव भी शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में कुलचा की जोड़ी एक बार फिर मैदान में उतरेगी या नहीं.
या फिर दोनों में से किसी एक को अंतिम-11 में मौका मिलेगा. युजवेंद्र चहलके के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 145 मैचों में 187 विकेट लिए हैं. वहीं, उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं. वहीं 75 टी20 मैचों में उनके नाम 91 विकेट हैं.