अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। हां, उन्हें यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन टूर्नामेंट के बाद कीवी टीम के खिलाफ उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया। अब युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा व एमएस धोनी की कप्तानी में अंतर बताया। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरह से विराट की कप्तानी में प्रदर्शन किया, उसे रोहित की कप्तानी में जारी रखना चाहेंगे।
रोहित की कप्तानी में जारी रखना चाहेंगे प्रदर्शन
भारत के लिए T20I क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज Yuzvendra Chahal ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में बताया है कि जिस प्रकार उन्होंने विराट की कप्तानी में खेल दिखाया। वह उसे जारी रखना चाहेंगे। चहल ने कहा,
'मैंने विराट भैया के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि रोहित भैया की कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा। मैं इंडिया ए टीम में राहुल द्रविड़ के बतौर कोच रहते हुए खेला हूं। वह एक महान कोच हैं। पारस म्हाम्ब्रे भी गेंदबाजी कोच हैं। मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी पर चर्चा की थी। उनके इनपुट से मुझे निश्चित रूप से फायदा होगा।'
राहुल द्रविड़ से कुछ भी कर सकते हैं शेयर
टी20 विश्व कप के साथ रवि शास्त्री के कार्यकाल के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। तमाम खिलाड़ी राहुल के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर कर चुके हैं। अब Yuzvendra Chahal ने भी द्रविड़ को लेकर प्रथिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"मैं इंडिया ए टीम के लिए हैं। मेरी भारतीय टीम में एंट्री में उनका योगदान है। वो ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ होने पर ऐसा लगता है कि हम उनके साथ सबकुछ शेयर कर सकते हैं।"
रोहित, विराट, धोनी में से कौन बेहतर कप्तान?
Yuzvendra Chahal से जब पूछा गया कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी की कप्तानी में क्या फर्क है। चहल तीनों ही कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं। ऐसे में स्पिनर ने जवाब देते हुए कहा,
"तीनों ही बॉलर्स कैप्टन हैं। तीनों बॉलर को फील्डिंग लगाकर देते हैं। अगर उनकी लगाई फील्डिंग से उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं आते हैं तो तब जाकर वो दूसरे प्लान को फॉलो करते हैं। हालांकि, तीनों पहले यह चाहते हैं कि गेंदबाज पहले अपने प्लान को फॉलो करें। तीनों गेंदबाजों को इनपुट देते हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान के अलावा अन्य सीनियर गेंदबाजों का भी अच्छा सपोर्ट मिलता है। भुवी भाई और शमी भाई काफी सपोर्ट करते हैं।"