वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच हुए वनडे मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे मैच में Yuzvendra Chahal मैच के हीरो रहे। चहल ने वेस्टइंडीज़ के 4 विकेट झटककर भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत हासिल करवाई।भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने Yuzvendra Chahal की तारीफ़ और उन्होंने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की भी याद दिलाई
क्या Yuzvendra Chahal हो सकते हैं मुंबई इंडियंस में शामिल ?
Talk about role reversal 🔁
A Rohit-Chahal special feature coming up on https://t.co/Z3MPyeL1t7 🎥
Watch this space for more ⏳#TeamIndia | @Paytm | #INDvWI | @ImRo45 | @yuzi_chahal pic.twitter.com/waLARxJsNn
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
6 फरवरी को अहमदाबाद में हुए वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत का परचम लहराया है।वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुए मैच में Yuzvendra Chahal हीरो रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज की 4 विकेट अपनी झोली में डालकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। चहल ने वनडे मैच में बहुत शानदार पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने Yuzvendra Chahal की जमकर तारीफ़ की और साथ ही उन्हें मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनाने के संकेत भी दिए। शर्मा के संकेत से ये अटकले लगाए जा रही है कि मुंबई इंडियंस युज़वेंद्र को ख़रीद सकती है।
चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बनने से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। अब शर्मा के संकेत से लग रहा कि IPL 2022 में युज़वेंद्र की घर वापसी हो सकती है।वनडे सिरीज़ के पहले मुक़ाबले के हीरो Yuzvendra Chahal के इंटरव्यू के अंत में रोहित शर्मा ने ऐसी बात कही जिसने सबको यह अटकले लगाने को मजबूर कर दिया कि मुंबई इंडियंस चहल को ख़रीद सकती है। शर्मा ने संकेत देते हुए कहा,
“वो उनके मुख्य खिलाड़ी हैं और उसी माइंडसेट के साथ खेलें। उतार-चढ़ाव लगा रहता है। माइंडसेट को बनाए रखने की जरूरत है।और फिर IPL का ऑक्शन भी आ रहा है।”
रोहित की इन बातों से कुछ स्पष्ट तो नहीं होता पर एक इशारा जरूर मिलता दिखता है कि अगर कप्तान के दिमाग में चहल का नाम चल रहा है। शायद फ्रेंचाइजी चहल को टीम में वापस लाना चाहती है।
युजी ने रोहित को दिया क्रेडिट
चहल का वनडे मैच का प्रदर्शन काफी काबिल-ए-तारीफ रहा। चहल को मेन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। रोहित ने वन-टू-वन सेशन में चहल की जमकर सराहना की। उन्होंने उन्हें 100वें विकेट की मुबारकबाद दी और साथ ही कहा कि जिस तरह से उनके हाथ से गेंद छूट रही थी, वो देखकर उन्हें अच्छा लगा। वहीं दूसरी ओर चहल ने कल के मैच की जीत का पूरा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया है।उन्होंने रोहित से कहा,
साउथ अफ्रीका दौरे पर मैं इतनी गुगली नहीं डाल रहा था। फिर आप ही ने कहा कि लेग स्पिनर का प्रमुख हथियार होता है गुगली, इसे मत छोड़। जितनी गुगली डालेगा, उतना इफेक्टिव होगा। उसी का फायदा मुझे वेस्ट इडीज के खिलाफ मिला।