VIDEO: 'मीठा नींबू कित्थे मिलदा है', चहल-कुलदीप के साथ शिखर धवन ने बनाई मजेदार रील, आपको भी आ जाएगी हंसी

Published - 17 Feb 2022, 03:22 PM

KULDEEP CHAHAL

Yuzvendra Chahal: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब भारत टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कोलकाता में है। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुका है। इसी दौरान Yuzvendra Chahal ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शिखर धवन और कुलदीप यादव के साथ अपनी एक रील शेयर की है। यह रील सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस वीडियो को न केवल फैंस से बल्कि उनके साथी क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेताओं से भी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

क्या है ये वीडियो?

https://www.instagram.com/reel/CZ_npytAHy6/?utm_source=ig_web_copy_link

Yuzvendra Chahal एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम रील की वजह से सुर्खियों में है। Yuzvendra Chahal क्रिकेट मैदान में जीतने धाकड़ गेंदबाज है असल जिंदगी में उतने ही मजेदार इंसान भी। युजवेन्द्र अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी वीडियो, फ़ोटोज़ और कमेंट्स की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान युजवेन्द्र ने अपने इंस्टाग्राम पर शिखर धवन और कुलदीप यादव के साथ एक रील शेयर की है।

इस्टाग्राम रील में चहल बिस्तर पर बैठकर नींबू चाट रहे हैं। इस दौरान Yuzvendra Chahal ओपनर शिखर धवन से कहते हैं कि "पाजी नींबू खट्टे हैं", जिस पर धवन प्रतिक्रिया देते हैं कि "मीठा नींबू कित्थे मिलदा है, मैनु दस मैं ले आवा।" इसके बाद पास में बैठे कुलदीप यादव जमकर ठहाके लगाने लगते हैं। चहल ने इस मजेदार वीडियो को कैप्शन दिया, 'नींबू खट्टा' चहल ने इस पोस्ट में शिखर धवन, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को भी टैग किया।

Yuzvendra Chahal की वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

yuzvendra chahal

युजवेन्द्र चहल की वीडियो को न केवल फैंस से बल्कि उनके साथी क्रिकेटरों और बॉलीवुड अभिनेताओं से भी प्रतिक्रिया प्राप्त की है। "Yarrrr", अभिनेता प्रिंस नरूला ने हंसते हुए इमोटिकॉन्स के साथ लिखा। दीपक हुड्डा भी अपने साथियों के प्रफुल्लित करने वाले प्रदर्शन से चकित थे। अक्सर इस तरह के अजीबोगरीब वीडियो शेयर करने वाले सूर्यकुमार यादव इस वीडियो को देखकर जमकर ठहाके लगाने लगे। फैंस ने कहा कि तीनों ने 'खट्टे निम्बू' ट्रेंड को बहुत ही शानदार तरीके से फॉलो किया जबकि कई ऐसे भी थे जिन्होंने लेग स्पिनर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक इंस्टाग्राम वीडियो बनाने का आग्रह किया।

Tagged:

Yuzvendra Chahal kuldeep yadav shikhar dhavan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर