युजवेंद्र चहल ने खुद बताई RCB से अलग होने की 'इनसाइड स्टोरी', जब एक फोन कॉल से टूट गया था दिल

Published - 28 Mar 2022, 05:14 PM

Yuzvendra Chahal RCB Exclusion

IPL 2022: भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले चहल साल 2013 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अहम खिलाड़ियों में से एक थे। इस दौरान उन्होंने अपने दम पर आरसीबी को कई मैच जिताए हैं, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने लीग के 15वें सीजन से पहले चहल को रिटेन नहीं किया। अब युजवेन्द्र चहल ने आरसीबी से अलग होने पर अपना दुख बयां करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

RCB से अलग होने पर भावुक हुए Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 8 साल तक बैंगलोर के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2022 से पहले फ्रेंचाइजी ने जब उन्हें रिटेन नहीं किया, वहीं ऑक्शन के दौरान भी बैंगलोर ने चहल पर बोली नहीं लगाई तो इसने सभी को चौंका दिया था। अब चहल ने इस मामले को लेकर खुलकर अपना पक्ष रखा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने कहा,

मैं आरसीबी से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी अन्य टीम के लिए खेलूंगा। सोशल मीडिया पर लोग और फैंस अभी भी मुझसे पूछ रहे हैं कि आपने इतने पैसे क्यों मांगे? वास्तविकता यह है कि माइक हेसन (आरसीबी निदेशक) ने मुझे फोन किया और कहा 'सुनो युज़ी, तीन रिटेंशन हैं' (विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज)"

इसके आगे युजवेंद्र चहल ने कहा कि,

उन्होंने मुझसे यह नहीं पूछा कि क्या मैं रिटेन होना चाहता हूं या कि क्या वो मुझे रिटेन करना चाहते हैं। उन्होंने सिर्फ तीन रिटेंशन के बारे में बात की और मुझे बताया गया कि 'हम नीलामी में आपके लिए बोली लगाएंगे' ना तो मुझसे पैसे के बारे में पूछा गया और न ही मुझे रिटेंशन का कोई प्रस्ताव मिला। लेकिन मैं हमेशा अपने बैंगलोर फैंस के प्रति वफादार रहूंगा। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए।'

IPL 2022 में राजस्थान के लिए खेलेंगे Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal appointed captain of Rajasthan Royals team

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) मौजूदा समय में भारतीय स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर है। आईपीएल में भी उनके रुतबे का कोई भी स्पिनर नहीं है। अपनी फिरकी के जाल में उन्होंने विश्व क्रिकेट के तमाम दिग्गज बल्लेबाजों को फंसा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। खासकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनके होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई विकेट अपने नाम किए हैं।

ऐसे में इस साल RCB ने जब उनकी रिटेन नहीं किया था, तो ये देख सभी को अचंभा हुआ था। अब आईपीएल 2022 में चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। रॉयल्स ने उन्हें 6.5 करोड़ की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते वाली है।

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore RCB Yuzvendra Chahal News Yuzvendra Chahal Latest Statement Yuzvendra Chahal latest