भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की नीली और गुलाबी जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे. ऑक्शन के दौरान आरआर ने इनपर बड़ा दांव खेला है. हालांकि चहल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे, और उन्होंने आईपीएल में कई सालों तक अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के लिए ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है. ग़ौरतलब है कि उनको ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया गया था. खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि चहल ने खुद रिटेन होने से मना किया है. लेकिन अब चहल (Yuzvendra Chahal) ने खुद ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया है.
Yuzvendra Chahal ने आरसीबी को लेकर किया बड़ा खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रवीश बिष्ट से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हसन ने उनको फोन कर कर आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट के बारे में बताया था, और उनसे कहा था कि आईपीएल ऑक्शन 2022 के दौरान वो उन पर ज़रूर बोली लगाएंगे.
यूज़ी चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि,
"आईपीएल रिटेंशन के दौरान मैंने आरसीबी से कोई पैसा नहीं मांगा. ऐसा कहा जाता है कि युजवेंद्र चहल ने 10-12 करोड़ रुपये मांगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. मुझे माइक हेसन का फोन आया था और उन्होंने मुझे अपने 3 रिटेन खिलाड़ियों के नाम बताए. फिर उन्होंने कहा कि हम ऑक्शन में आपको खरीदने के लिए जाएंगे. फिर उन्होंने कहा कि हमें ये डर है कि कहीं आप दो नई टीमों के ड्राफ्ट खिलाड़ी ना बनें तो मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं वहां नहीं जा रहा हूं. मैं 100 फीसदी आरसीबी में जाना जाता था लेकिन ये क्रिकेट है यहां होता है ये सब."
चहल को किया गया था सोशल मीडिया पर ट्रोल
आपको बता दें कि जब आरसीबी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले जारी की थी, तो उसमें चहल का नाम ना देख कर हार कोई दंग रह गया था. वहीं उस समय उड़ती-उड़ती खबर सामने आ रही थी कि चहल (Yuzvendra Chahal) अब आईपीएल में नई टीम ढूंढ रहे हैं और वो आरसीबी के लिए नहीं खेलना चाहते. ऐसे में यह बात जानकर फैंस चहल से नाराज़ हो गए थे और उनको बुरी तरह ट्रोल करने लगे थे. साथ ही उनको सोशल मीडिया पर गालियां भी दी गई थी.
इस पूरे मामले पर यूज़ी चहल ने कहा कि,
"सोशल मीडिया में मुझे ट्रोल किया गया, मुझे गालियां दी गई. सबने कहा कि आरसीबी ने युजवेंद्र चहल को इतना कुछ दिया है और वो रिटेन नहीं होना चाहता. लेकिन सच्चाई ये है कि मुझसे आरसीबी ने कुछ कहा ही नहीं. उन्होंने मुझे बस रिटेन होने वाले 3 खिलाड़ियों के नाम बताए और मुझे ऑक्शन में खरीदने का वादा किया. ऑक्शन में ऐसा हुआ नहीं."
आरसीबी ने चहल पर नहीं लगाई बोली
जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने युजवेंद्र चहल पर आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान बोली लगाने का दावा किया था. हालांकि सच्चाई कुछ और ही थी. आईपीएल ऑक्शन 2022 के दौरान चहल में आरसीबी ने बिलकुल भी रुचि नहीं दिखाई और उन पर एक बार भी बोली नहीं लगाई. जिसे देख हर कोई हैरान था. ऐसे में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से माइक हेसन ने चहल को ऑक्शन में ना खरीद कर उनके साथ धोका किया है.
वहीं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद समेत राजस्थान रॉयल्स ने भी चहल पर ऑक्शन के दौरान बोली लगाई थी. इस बिडिंग वॉर के दौरान अंत तक राजस्थान खड़ी रही जिसके चलते चहल को राजस्थान ने 6.5 करोड़ रूपये में खरीद लिया. चहल का बेस प्राइस मेगा नीलामी के दौरान 2 करोड़ रूपये का था.