भारतीय टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वे आए दिन अपने क्रिकेटर्स साथियों की चुटकी लेते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में इस बार चहल ने अपना शिकार भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बनाया है. रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की T20I सीरीज़ में शामिल किया गया है. जडेजा चोट से उभरकर काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस हरफनमौला खिलाड़ी का स्वागत एक अलग अंदाज़ में किया है.
अपने अंदाज़ में किया Yuzvendra Chahal ने जडेजा का स्वागत
आपको बता दें कि गुरुवार 24 फरवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. जिसमें रविंद्र जडेजा का प्लेइंग 11 में जगह बनाना लगभग तय है. पिछले साल नवंबर में रवींद्र जडेजा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. जिसके तकरीबन 4 महीने बाद जडेजा टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में जडेजा का स्वागत चतुर चलाक चहल ने अपने अंदाज़ में किया है.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और किसी ना किसी चीज़ को लेकर वे सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. ऐसे में अब की बार चहल ने रविंद्र जडेजा की सोशल मीडिया पर चुटकी ली है. दरअसल चहल ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रविंद्र जडेजा की स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें फ़िल्टर की सहायता से चहल ने जडेजा को गोल्डन हार, बालों में गजरा, मांगटीका और कानों में झूमका पहना दिया. साथ ही में चहल ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "‘ स्वागत है जड्डू पा…’ साथ ही उन्होंने ट्रेंडिंग में चल रही पुष्पा फिल्म का हैशटैग भी यूज़ किया है.
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आएंगे चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के घातक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी लंबे समय से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे थे. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था, जिसके चलते मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयस ने चहल को 6.50 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
चहल का बेस प्राइस इस आईपीएल मेगा नीलामी में 2 करोड़ रूपये था. चहल का आईपीएल में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, उन्होंने अब तक आईपीएल में 114 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.59 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 139 विकेट लिए हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल में प्रदर्शन 4/25 रन है.