भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) 4 साल के बाद घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आज यानि 20 दिसम्बर से हरियाणा और वडोदरा की भिड़ंत शुरू हो चुकी है। जहां मेजबान वडोदरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की नाक में दम कर दिया है। दरअसल, मैच की शुरुआत से पहले हरियाणा ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला तो लिया। लेकिन उनका यह निर्णय किसी भी तरीके से उनके हक में जाता हुआ नहीं दिखाई दिया। वहीं उनके सबसे दिग्गज गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की भी जमकर कुटाई हुई।
रणजी ट्रॉफी में विकेट लेने को तरसे Yuzvendra Chahal
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वडोदरा टीम की ओर से जेके सिंह और पीए कुमार पारी की शुरुआत करने के लिए आए थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए विशाल 234 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान अंशुल कंबोज, निशांत संधू और युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जमकर धुलाई की गई। खबर लिखने तक पहले दिन के खेल में 68 ओवर फेंके जा चुके हैं, जिसमें से 13 ओवर के कोटे में युजवेन्द्र चहल 80 रन लूटा चुके हैं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पैर जमा चुके एक खिलाड़ी के लिए यह काफी शर्मनाक प्रदर्शन है ।
टीम इंडिया में भी Yuzvendra Chahal को किया नजरअंदाज
साल 2022 में आईपीएल के जरिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की थी। जिसके बाद उनका चयन एशिया कप और टी20 विश्वकप में भी किया गया था। हालांकि इस दौरान स्पिन गेंदबाज का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था। ऐसे में टीम प्रबंधन ने चहल को वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया।
जबकि वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। चहल ने अबतक अपने करियर में 70 वनडे और 71 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 118 और 87 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। इस समय चहल रणजी ट्रॉफी में अपनी खोई हुई लय प्राप्त करने की फिराक में है, लेकिन पहले ही मुकाबले में उनकी कुटाई देखना हैरान कर देने वाला है।
यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव ने तूफ़ानी बल्लेबाजी से रणजी में मचाई तबाही, हैदराबाद के खिलाफ 15 चौके जड़कर बना डाले इतने रन