Varun Chakravarthy की जगह टीम में जगह पाने के ज्यादा हकदार थे ये 3 स्पिनर, IPL में हैट्रिक लेने वाला लिस्ट में शामिल
Varun Chakravarthy की जगह टीम में जगह पाने के ज्यादा हकदार थे ये 3 स्पिनर, IPL में हैट्रिक लेने वाला लिस्ट में शामिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज की शुरूआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। इसके लिए टीम इंडिया का एलान भी किया जा चुका है। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)का टीम में चयन किया है। 

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हो रही है। लेकिन उनके टीम में शामिल होने से तीन स्पिन गेंदबाजों का टीम से पत्ता साफ हुआ है। आइए नजर डालते हैं उन स्पिन बॉलिंग के ऑपशन के बारे में…

यह भी पढ़िए- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खत्म हो गया उन्हीं के जिगरी यार का करियर, तमाशा देखते रह गए SKY

IND vs BAN टी20 सीरीज में Varun Chakravarthy को मिला मौका

6 अक्टूबर से होने वाली बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 के टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था।

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में उनको कोई भी विकेट नहीं मिल पाया था। भारत के लिए उन्होंने 6 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम केवल 2 विकेट हैं। आईपीएल 2024 में वरुण (Varun Chakravarthy) कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीजन के 15 मैचों में उन्होंने अपने नाम 21 विकेट किए थे। लेकिन उनके टीम में शामिल होने से तीन स्पिन गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है। 

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से दरकिनार करते हुए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गई है। टीम इंडिया के लिए चहल आखिरी बार साल 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद से उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है।

फिलहाल चहल काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जसके पिछले मुकाबले में उन्होंने दो पारियों में 9 विकेट अपेन नाम किए हैं। चहल अपने प्रदर्शन के दम पर लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन उनको तरजीह नहीं दी जा रही है। 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse