Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगज 2 सितंबर को पाकिस्तान से मैच खेलकर करने वाली है। इस टूर्नामेंट के बीसीसीआई ने भारत की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया इन्हीं खिलाड़ियों के आसपास रहेगी। हालांकि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए उस खिलाड़ी को टीम में जगह पक्का मिलेगी।
Asia Cup 2023 में युजवेंद्र चहल को नहीं मिला मौका
हाल ही में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई। कुछ खिलाड़ियों ने वापसी की तो कुछ को मौका नहीं मिला। भारत के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। कई दिग्गजों ने चहल को नहीं चुनने पर चयन समिति की आलोचना की।
ऐसा इसलिए क्योंकि चहल ने टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया हैं। हालांकि उनका चयन नहीं होता है। जिसे लेकर भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। इस पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है।
हरभजन सिंह यूजी को लेकर दिया ऐसा बयान
हरभजन सिंह ने चहल की तारीफ करते हुए कहा,
“मुझे लगता है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की टीम सबसे बड़ी कमजोरियों में से एक चहल की गैरमौजूदगी है. एक लेग स्पिनर गेंद को डायवर्ट कर सकता है। परफेक्ट स्पिनरों की बात करें तो मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के लिए चहल सबसे अच्छा विकल्प हैं। हालांकि उनका मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं है।
लेकिन वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं। चहल एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। अगर वह फॉर्म में नहीं है तो ब्रेक देना सही फैसला है। लेकिन अगर चहल टीम में होते तो आत्मविश्वास बना रहता। एक बार जब कोई खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाता है तो उसकी वापसी मुश्किल होती है।”
आपको बता दें कि हरभजन सिंह को उम्मीद है कि युजवेंद्र चहल अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। भज्जी ने कहा, ‘चहल को वर्ल्ड कप टीम में होना जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि विश्व कप के दरवाजे उसके लिए बंद नहीं होंगे।’ क्योंकि प्रतियोगिता भारत में आयोजित की जाएगी।’
युजवेंद्र चहल का करियर
युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। चहल के करियर की बात करें तो उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं उन्होंने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। चहल का दोनों फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड है। हालांकि बावजूद इसके उनको एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें : रोहित-द्रविड़ की भद्दी राजनीति का शिकार हुआ ये स्टार क्रिकेटर, 1 साल से नहीं खेला कोई मैच, अब लेगा संन्यास!