IPL 2022: कब और किसके कहने पर पर्पल कैप पहनते हैं युजवेंद्र चहल? खुद स्पिनर ने किया खुलासा

Published - 16 May 2022, 09:45 AM

PBKS vs SRH: डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप रेस में लगा बहुत बड़ा झटका, पर्पल कैप की रेस में हुए ये बदलाव

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आईपीएल 2022 में जलवा देखने को मिला है. चहल को टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. क्योंकि, वह अपने स्पेल में सबसे कम रन देते हुए विकेट चटकाने में सफल रहते हैं. यही कारण है कि वह इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने में कामयाब रहे. उनके सिर पर पर्पल कैप है. जिसे लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. युजवेंद्र चहल पर्पल कैप कब किसके कहने पर पहनते है?

Yuzvendra Chahal ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2022
IPL 2022: Yuzvendra Chahal With purple cap

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में पूरी तरह फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के नजरिए से देखा जाए तो अच्छी बात है. क्योंकि, टीम इंडिया को इस साल टी-20 विश्व कप भी खेलना है. जिसमें यह गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकता है. युजवेंद्र चहल इस साल आईपीएल में खेलते हुए अब तक 24 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जिसके लिए उनके पास पर्पल कैप है. वहीं चहल ने पर्पल को लेकर कहा कि वह इस कैप को किसके कहने पर पहनते है? इसका खुलासा खुद उन्होंने क्रिकइंफों के साथ बातचीत के दौरान किया किया और कहा,

'मैं पर्पल कैप नहीं पहनता. मैं इसे केवल एक ओवर के लिए पहनता हूं वो भी तब, जब ब्रॉडकास्टर्स मुझसे इसका अनुरोध करते हैं. मैंने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 15 या 20 बार ही कैप पहनी है. मैं आमतौर पर कैप नहीं पहनता. मैं पर्पल कैप का बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन मुझे इस कैप को पहनने में अजीब लगता है.'

चहल को चुनौती दे रहे हैं वानिंदु हसरंगा

Lasith Malinga on Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

RCB के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर्पल कैप कैप के मामले में कड़ी चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक बार इस कैप को चहल से छीन भी चुके हैं. लेकिन, फिर 24 विकेट हो गए जिसके बाद यह कैप उनके पास दोबारा चली गई. वानिंदु हसरंगा आरसीबी के लिए अभी तक 45 ओवर डाले हैं. जिसमें वह 23 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल नें 52 ओवर डाल कर 24 विकेट अपने नाम किये. दोनों गेंदबाजों के बीच में महज सिर्फ एक विकेट का अंतर है.

Tagged:

IPL 2022 Yuzvendra Chahal Latest Statement Yuzvendra Chahal latest news Yuzvendra Chahal Wanindu Hasaranga
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.