टी20 वर्ल्ड कप 2022 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। हर बार की तरह फैंस को इस भिड़ंत का भी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी मुल्क की टीम अच्छी है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपनी ही टीम पर है।
Yuzvendra Chahal ने पाकिस्तान टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ंत 23 अक्टूबर को होनी है। इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा ही दिलचस्प और रोमांच से भरा होता है। वहीं इस क्लैश से पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा,
"जब आप पहले ही किसी विशेष प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल चुके होते हैं, तो जब आप उनका फिर से सामना करते हैं, तो आप ज्यादा चिंता नहीं करते हैं। हालांकि, मीडिया और इंटरनेट द्वारा बहुत प्रचार किया जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच, हम क्रिकेटरों के लिए ये एक और मैच की तरह ही होता है और अगर हम इस बारे में ज्यादा सोचते हैं तो निश्चित रूप से अधिक दबाव बनता है।"
Yuzvendra Chahal ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
चहल ने अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए आगे कहा कि,
"मैं इंटरनेट पर काफी सक्रिय हूं लेकिन वहां जो कुछ लिखा जा रहा है उस से मैं खुद को परेशान नहीं होने देता। पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ हमारे प्रदर्शन पर रहता है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं, सब कुछ उसी पर निर्भर करता है।"
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में फ्लॉप हुए Yuzvendra Chahal
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान का सामना एशिया कप 2022 में किया था। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में दो-दो मुकाबले खेले गए थे। एक मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 5 विकेट से जीत हासिल की, जबकि दूसरे मैच में टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इन दोनों ही मुकाबले में युजवेंद्र चहल कुछ खास नहीं नहीं आए। पहले मैच में उन्होंने 32 रन देते हुए एक भी विकेट हासिल नहीं की। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने फखर जमन का अहम विकेट तो अपने नाम किया, लेकिन साथ ही 43 रन भी लुटाए।