New Update
Team India : टीम इंडिया में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब है कि शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वे बड़े मैच यानी ICC टूर्नामेंट नहीं खेल पाए हैं। हाल ही में एक ऐसा विकेट लेने वाला गेंदबाज सामने आया है, जो बेहद शानदार गेंदबाज है।
उसकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अब तक 301 विकेट लिए हैं। लेकिन इसके बावजूद वह अब तक किसी भी ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए नहीं खेल पाया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...
Team India का यह खिलाड़ी अबतक नहीं खेला वर्ल्ड कप
- बता दें कि युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। कलाई का यह गेंदबाज बेहद प्रतिभाशाली है।
- उसकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह T20 क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
- चहल ने 75 मैचों में 24.68 की औसत और 8.13 की इकॉनमी से 91 T20I विकेट लिए हैं। यह भारत के लिए किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। आंकड़े बताते हैं कि वह कितने महान हैं
युजवेंद्र चहल का टी20 में प्रदर्शन शानदार
- लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टी20 में बेहतरीन होने के बावजूद युजवेंद्र कभी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए हैं।
- हालांकि वो टीम में जरूर हैं। लेकिन अब तक उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है।
- मालूम हो कि चहल का चयन इस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
- सिर्फ इस बार ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल को मौका नहीं मिला।
चहल ने अब तक 301 विकेट लिए
- युजवेंद्र चहल का चयन यहीं टीम (Team India) में हुआ था। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में एक भी मौका नहीं मिला। उनकी जगह आर अश्विन को मौका मिला।
- 2021 में हुए मेगा इवेंट में चहल को टीम में जगह भी नहीं मिली। ये बातें जानकर कोई भी हैरान हो सकता है कि सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ अब तक एक भी टी20 नहीं खेल पाया है।
- आपको बता दें कि चहल ने आईपीएल में 205 विकेट लिए हैं। उन्होंने टी20 में कुल 96 विकेट लिए हैं। यानी टी20 में उनके नाम 301 विकेट हैं।
ये भी पढ़ें : 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज