IND vs WI: 1000वें वनडे मैच में Yuzvendra Chahal ने लगाया 'अनोखा' शतक, एलीट लिस्ट में हुए शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Yuzvendra Chahal 100 ODI Wickets

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी गेंदबाजी से मेहमान टीम को घुटने टेकने पर तो मजबूर कर ही दिया है. इसके साथ ही इस 1000वें वनडे मैच में एक बड़ा इतिहास भी रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने क्या इतिहास रचा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

1000वें वनडे में यूजी ने किया नया कारनामा

Yuzvendra Chahal 100 Wickets

दरअसल यूजी ने भारत की ओर से 1000वें वनडे मैच में अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया है. यही नहीं इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर यह उपलब्धि उन्होंने अपने नाम की है. उन्होंने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू किया और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100वें विकेट को पूरा कर लिया है.

निकोलस पूरन का विकेट लेने के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अगली ही गेंजद पर कीरोन पोलार्ड को बोल्ड कर सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चहल 20वां ओवर लेकर आए. उन्होंने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर लेग ब्रेक थी. निकोलस पूरन उस पर शॉट लगाने के चक्कर में थे. लेकिन, पूरी तरह से बीट हो गए.

इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए यूजी

Yuzvendra Chahal

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे इस पहले मैच में यूजी ने सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने दिग्गजों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है. वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज विकेट लेने के मामले में यूजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कई बड़े भारतीय दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

इससे पहले इस सूची में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, इरफान पठान का नाम शामिल था. लेकिन, 1000वें वनडे में यूजी ने एक बड़ा करिश्मा दिखाया है. उनके खाते में वनडे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 102 विकेट दर्ज हो गई है. इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है.

Yuzvendra Chahal IND vs WI 1st ODI 2022