Yuzvendra Chahal: 7 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने पंजाब किंग्स की तीन अहम विकेट अपने नाम की। वहीं इस मैच में जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। आइए जानते हैं चहल के इस रिकॉर्ड के बारे में....
Yuzvendra Chahal ने किया एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज
हर मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी चहल का प्रदर्शन शानदार ही रहा । उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो और मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाया। इसके साथ चहल आईपीएल 2022 में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। चहल अपने आईपीएल करियर में ये कारनामा चौथी बार कर रहे हैं।
https://twitter.com/The_BetHive/status/1522919633334181888
इससे पहले 2015, 2016 और 2020 में युजवेंद्र चहल 20 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने लथिस मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में चार बार सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। मलिंगा ने 2011, 2012, 2013 और 2015 में यह कारनाम किया था। वहीं, 2012, 2013 और 2014 में सुनील नरेन ने भी इस कारनामे को अंजाम दिया था।
Yuzvendra Chahal ने राजस्थान के लिए रचा इतिहास
इसके अलावा चहल ने राजस्थान के लिए भी इतिहास रचा दिया है। वह आईपीएल के एक सीजन में इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सोहेल तनवीर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
History: Chahal becomes the leading wicket taker of Rajasthan Royals among spinners in a single season.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2022
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर ने आईपीएल के पहले सीजन में 22 विकेट अपने नाम किए थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड 2013 में जेम्स फॉल्कनर ने 28 विकेट लेकर बनाया था। चहल ने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 14.00 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं।
RCB ने भी छोड़ा Yuzvendra Chahal का साथ
सीजन की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी का डंका बजाकर सबको यह बता दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं। दरअसल युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। जिस वजह से उन्हे 2021 टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
इस वजह से आईपीएल 2022 में उनकी पिछली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न तो उन्हे रिटेन किया और न ही उन्हे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। ऐसे में आईपीएल 2022 में राजस्थान ने युजवेंद्र चहल पर 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई और उन्हे अपने खेमे में शामिल किया। जिसके बाद युजवेंद्र ने राजस्थान को निराश नहीं किया और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अब आईपीएल 2022 में चहल के प्रदर्शन को देखकर बेंगलुरू को उन्हें न खरीदने का दुख जरूर हो रहा होगा।