जब धोनी को सिर्फ ये बात पसंद नहीं आई, चहल को पास बुला समझा डाला
Published - 03 Jun 2018, 10:53 AM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की तादाद काफी लम्बी है. फैन्स उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. इतना ही नहीं साथी खिलाड़ी भी धोनी का बहुत सम्मान करते हैं साथ ही उन्हें अपना आदर्श मानते है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि यह कई बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खुद खुलासा किया है.
इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. दरअसल, टीम इंडिया के युवा लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हाल ही में धोनी से जुड़ा एक खुलासा किया है कि जब वह पहली बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले, तो वह उन्हें 'माही सर' कहकर बुलाया जो धोनी को बिल्कुल पसंद नहीं था. इसके लिए धोनी ने सबके सामने चहल को अपने पास बुला समझाया कि 'तुम मुझे माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई कहकर बुला सकते हो, लेकिन सर मत कहना.'
चहल ने आगे कहा कि, 'पहली बार एमएस धोनी जैसे दिग्गज से मुलाकात किसी भी उभरते हुए क्रिकेटर को नर्वस कर सकती है. धोनी सभी के आदर्श हैं और खिलाड़ियों के बीच उनका बहुत सम्मान है, क्योंकि वह खुद इतने शांत और कूल रहते हैं.'
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को युवा खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं. इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि 'मुझे हमेशा टीवी पर माही भाई को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है और उन्हें खेलता देखकर बहुत मजा आता है. जिस तरह से वह टीम को मैच जिताते हैं वह काफी बेहतरीन होता है.'
राहुल ने कहा, 'माही भाई को एक बार फिर कप्तान के रूप में वापसी करते देखकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने आईपीएल का खिताब जीता. एक इंसान और एक लीडर के रूप में यह उनके बारे में बहुत कुछ बयां करता है.'
Tagged:
टीम इंडिया यजुवेंद्र चहल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी