युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

Published - 25 Jan 2023, 01:10 PM

Yuzvendra Chahal - Team india

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) पूरी तरह से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. चहल इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें लगातार टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में शामिल किया, लेकिन वह इस मैच में अपनी चमक नहीं बिखेर पाए. ऐसे में उनके जिगरी दोस्त के शानदार प्रदर्शन की वजह से चहल की जगह विश्व कप 2023 में खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है.

कुलदीप की वजह से Yuzvendra Chahal की जगह खतरे में पड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शामिल किया गया. वह इस मैच साधारण प्रदर्शन करते हुए को मिला.जबकि उनके दोस्त कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपने 3 विकेट लेकर काफी प्रभावित किया.

कुलदीप को तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला. जबकि चहल को 2 मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों में विश्व कप नें कुलदीप की जगह बनती हुई दिखाई पड़ रही है. क्योंकि चहल पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहे हैं.

कुछ ऐसा रहा दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

IND vs WI

इस साल कुलदीप यादव ने 5 वनडे मैच खेले है. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट अपने नाम की है. वहीं अगर इकॉनमी की बात करे तो उन्होंने 5.8 की इकॉनमी से किफायती गेंदबाजी की है.

जबकि युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते सिर्फ 2 मुकाबले में शामिल किया गया. जिसमें वह 2 विकेट लेने में ही सफल रहे. ऐसे में भारत में अक्टूबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के स्क्वाड में कुलदीप यादव को ही शामिल किया जा सकता है.

एक साथ टीम में खेल पाना है मुश्किल

कुलदीप kuldeep yadav and yuzvendra chahalयादव और चहल

टीम इंडिया में कुल्चा के नाम से मशहूर कुलदीप और चहल की जोड़ी को एक साथ टीम में जगह मिल पाना संभव नजर नहीं आ रहा है. कुलदीप और चहल की जोड़ी सालों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में एक एक साथ खेलती हुई नजर आई.

इससे पहले जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ जब वनडे सीरीज खेली गई थी. जब शिखर धवन टीम के कप्तान थे. तब चहल और कुलदीप साथ खेले थे. लेकिन विश्व कप में स्पिनर गेंदबाज के रूप में किसी एक ही टीम में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े: “तुम सब गलत चीज दिखाते हो”, पत्रकार के तीखे सवाल पर रोहित शर्मा ने खोया आपा, भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगा डाली क्लास

Tagged:

kuldeep yadav IND vs NZ 2023 Yuzvendra Chahal ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.