बीच वर्ल्ड कप चमकी युजवेन्द्र चहल की किस्मत, टीम इंडिया में मिली सीधी एंट्री, इस खिलाड़ी के बदले मिली जगह!

Published - 28 Oct 2023, 08:46 AM

बीच वर्ल्ड कप चमकी Yuzvendra Chahal की किस्मत, टीम इंडिया में मिली सीधी एंट्री, इस खिलाड़ी के बदले मि...

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप खेल रही है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. अब तक टीम इंडिया ने पांचों मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से है. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच विश्व कप का 29वां मैच होगा, जो लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत की टीम में बदलाव हो सकता है. स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री.

Yuzvendra Chahal को शामिल करने का विकल्प उपलब्ध

yuzvendra chahal (23)

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभाग में टॉप क्लास प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इस शानदार खेल के बीच टीम को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मालूम हो कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या का टखना चोटिल हो गया था.

इस वजह से उनके भारत के आगामी विश्व कप मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है. हालाँकि, निकट भविष्य में उन पर अपडेट होंगे. अगर इस टूर्नामेंट में कभी कुलदीप यादव चोटिल हो जाते हैं तो उनका बैकअप युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के रूप में मौजूद है.

चहल शानदार प्रदर्शन कर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. पहले उन्हें एशिया कप टीम में शामिल नहीं किया गया और फिर वर्ल्ड कप टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली. इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चले गए, जहां वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. इस दौरान चहल ने मिजोरम के खिलाफ बेहद शानदार खेल दिखाया. इस मैच में चहल ने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए.

कैसा रहा युजवेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय करियर?

ऐसे में अगर विश्व कप के दौरान कुलदीप यादव चोटिल हो जाते हैं तो उनकी जगह एक और अनुभवी स्पिन गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बेहतर विकल्प हो सकते हैं. चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 मैचों में 121 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 में युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल की इकॉनमी 8.19 रही है. जबकि वनडे में यह 5.26 है. वनडे इंटरनेशनल में चहल ने 5 बार चार-चार विकेट लिए हैं. जबकि दो बार पांच-पांच विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: शिवम दुबे या अक्षर पटेल नहीं, बल्कि धोनी का चेला वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को करेगा रिप्लेस, 18 गेंदों में हिला दी दुनिया

Tagged:

team india Yuzvendra Chahal kuldeep yadav
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर