अचानक चुजवेंद्र चहल की चमकी किस्मत, BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 टीम में दी एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अचानक चुजवेंद्र चहल की चमकी किस्मत, BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 टीम में दी एंट्री

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे वनडे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में घोषित की गई टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं दिया गया है. विश्व कप टीम में जगह न मिलने की वजह से चहल काफी सुर्खियों में रहे और निराश भी रहे. उनके फैंस भी चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने की वजह से बीसीसीआई (BCCI) की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन विश्व कप (World Cup 2023) से पहले बीसीसीआई चहल को टीम इंडिया के साथ जोड़ सकती है.

इस रोल में दिख सकते हैं चहल

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

विश्व कप (World Cup 2023) भारत में हो रहा है. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स की अहम भूमिका होती है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को भी स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा अभ्यास होना जरुरी है. टीम में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रुप में 3 स्पिनर्स शामिल हैं. ऐसे में बीसीसीआई युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जो की दाएं हाथ के स्पिनर हैं उन्हें विश्व कप के दौरान नेट बॉलर के रुप में टीम के साथ जोड़ सकती है ताकि बल्लेबाजों को पर्याप्त अभ्यास मिल सके.

एशिया कप के लिए भी नेट बॉलर की थी व्यवस्था

Umran Malik Umran Malik

एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले बैंगलुरु में टीम इंडिया के लिए एक कैंप लगाया गया था जिसमें 15 गेंदबाजों के नेट बॉलर के रुप में शामिल किया गया था. इसके पीछे का उद्देश्य भारतीय बल्लेबाजों को पर्याप्त अभ्यास और गेंदबाजों को आराम देना था. कैंप में नेट बॉलर के रुप में उमरान मलिक, कुलदीप सेन और राहुल चाहर जैसे गेंदबाज शामिल थे.

फिलहाल काउंटी क्रिकेट खेल रहे

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

एशिया कप 2023 और फिर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने से निराश युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलले चले गए हैं. उन्होंने सीजन के बाकी मैचों के लिए इंग्लैंड के केंट क्रिकेट क्लब के साथ खरार किया है. केंट ने भारतीय स्पिनर का जोरदार स्वागत किया था.

ये भी पढ़ें- ‘रोहित-विराट से ज्यादा मुझ पर दबाव..’, हार्दिक पांड्या ने टीम में चल रही गंदी राजनीति किया भंडाफोड़, बयान सुन हैरत में दुनिया

bcci team india Yuzvendra Chahal World Cup 2023