T20 वर्ल्ड कप 2024 में अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, रोहित शर्मा अब प्लेइंग-XI में जरूर देंगे मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, रोहित शर्मा अब प्लेइंग-XI में जरूर देंगे मौका

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शं देखने को मिल रहा है। भारत की टीम ने टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाया है। 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबडोस ​​में खेले गए मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 47 रनों से जीत दर्ज की।

अब रोहित की सेना का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश से होने वाला है। ऐसे में इस बात पर चर्चा हो रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत कौन सी प्लेइंग 11 उतारेगा। काफी संभव है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वही टीम होगी जो अफगानिस्तान के खिलाफ थी।

लेकिन भारतीय टीम में एक बदलाव हो सकता है। अंतिम ग्यारह में एक सीनियर खिलाड़ी शामिल हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

इस खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 में मिलेगा मौका

  • युजवेंद्र चहल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एंट्री कर सकते हैं ।
  • आपको बता दें कि चहल भारत के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। उन्हें कुलदीप यादव की जगह मौका मिल सकता है।
  • चहल को मौका मिलने की संभावना इसलिए है क्योंकि वो लेगब्रेक गुगली गेंदबाज हैं।
  • वो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा की शैली के गेंदबाज हैं, जिनका वेस्टइंडीज में स्पिनर खिलाड़ी के तौर पर प्रदर्शन शानदार रहा है।

युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन

  • मालूम हो कि एडम जाम्पा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 मैच खेले हैं इन मैचों में उन्होंने कुल 11 विकेट लिए हैं।
  • आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल भी जाम्पा की तरह ही गेंदबाजी करते हैं, जो वेस्टइंडीज में कारगर साबित हो सकते हैं।
  • अगर बांग्लादेश के खिलाफ चहल को मौका मिलता है. तो ये भारत काबढ़िया मूव हो सकता है ।
  • वही चहल का टी20 में डेब्यू मैच होगा. मालूम हो कि चहल ने अब तक ICC T20 वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेला है।

चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • अगर युजवेंद्र चहल के करियर की बात करें तो वे T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
  • उन्होंने अब तक खेले गए 80 T20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट लिए हैं।
  • इसमें उनका बेस्ट स्पेल 25 रन देकर 6 विकेट रहा है। एक बार वे 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं, जबकि दो बार उन्होंने 4 विकेट हॉल भी लिया है।

ये भी पढ़ें : ‘तेरा ही है भाई..’, ऋषभ पंत ने लपका हैरतअंगेज कैच, तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO वायरल

team india Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2024