New Update
T-20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह को सुपर 8 के लिए सुनिश्चित किया. भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 3 मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और सभी मुकाबले को अपने नाम कर लिया. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ की यात्रा करेगी, जहां पर सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे. माना जा रहा है कि सुपर 8 में एक बूढ़े खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है. ये खिलाड़ी भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए अकेले ही काफी है.
T-20 World Cup 2024 में निभाएगा अहम भूमिका
- टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024)में युज़वेंद्र (Yuzvendra Chahal)चहल को सुपर 8 के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं.
- सुपर 8 के सभी मुकाबले भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ की सरज़मीं पर खेलेगी. ऐसे में यहां कि पिच काफी धीमी होती है. स्पिन गेंदबाज़ों को वेस्टइंडीज़ के मैदानों पर खूब मदद मिलती है.
- ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा सुपर 8 में चहल को मौका दे सकते हैं. चहल ने हाल ही में आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसकी बदौलत उन्होंने भारतीय टीम में एक साल बाद वापसी की थी.
ऐसा रहा आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- टी-20 विश्व कप 2024 में चहल को अब तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन आईपीएल 2024 में चहल की ओर से कमाल की गेंदबाज़ी देखी गई थी.
- विरोधी बल्लेबाज़ों के खिलाफ इस फिरकी गेंदबाज़ का कहर भी कई मैच में देखनो को मिला. उन्होंने खेले गए 15 मैच में 18 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 30.33 की औसत और 9.41 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
विश्व कप में भी शानदार आंकड़े
- 33 वर्षीय युज़वेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक वनडे और टी-20 में कमाल की गेंदबाज़ी की है. हालांकि विश्व कप में भी उनकी ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखी गई.
- उन्होंने अब तक अपने करियर में विश्व कप के कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें फिरकी गेंदबाज़ ने 12 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 5.97 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.
- भारत के लए अब तक चहल ने 72 वनडे मैच में 121 विकेट अपने नाम किया, जबकि 80 टी-20 मैच में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को लगा दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास!