बड़ी खबर- 33 साल के इस खिलाड़ी को अचानक मिली बड़ी खुशखबरी, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए हुई टीम इंडिया में वापसी
By Rubin Ahmad
Published - 21 Jun 2024, 10:22 AM

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंचने से महज एक कदम दूर है. रोहित शर्मा एंड कंपनी 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ना है. इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान अपने तुरूप के इक्के पर बड़ा दांव खेल सकते हैं. वह 33 साल के एक ऐसे गेंदबाज को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं जो पलक झपते ही विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा सकता है आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं फेरबदल
- सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत और बांग्लादेश के बीच 22 जून को मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा.
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अपने प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
- अफगानिस्तान के खिलाफ स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया था. वह काफी महंगे साबित हुए. कुलदीप ने 4 ओवरों में 8 इकॉनॉमी से 32 रन लुटा दिए
- जिसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
T20 World Cup 2024: चहल को मिल सकता है मौका
- चयनकर्ताओ ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया.
- उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी कोई मैच नहीं खेला है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
- चहल अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह अच्छी लय में भी दिख रहे हैं. उन्होंने IPL 2024 में 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए.
अभी तक ICC टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेला कोई मैच
- युजवेंद्र चहल को साल 2022 में भारतीय स्क्वाड में खेला गया था. लेकिन, उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिल सका.
- वही साल 2024 में चयनकर्ताओ ने चहल पर एक बार फिर भरोसा दिखाया. मगर उन्हें कप्तान ने अभी तक किसी मैच में शामिल नहीं किया है.
- बता दें कि चहल अभी तक ICC के टी20 इवेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हेें इस बार मौका मिलता है या नहीं?
Tagged:
indian cricket team Yuzvendra Chahal kuldeep yadav T20 World Cup 2024 IND vs BAN 2024