टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच यूज़वेन्द्र चहल ने दिया टीम को बड़ा झटका, अचानक किया संन्यास लेने का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal, team India

Yuzvendra Chahal: भारत की टीम इस समय वेस्टइंडीज में है, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मैच खेल रही है। सुपर 8 में भारत का दूसरा मैच 22 जून शनिवार को एंटीगुआ में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। क्योंकि भारत के कलाई के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बड़ा फैसला लिया है। पूरी संभावना है कि वह जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे Yuzvendra Chahal !

  •  मालूम हो कि   युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal )भारत के लिए सिर्फ सफेद गेंद की क्रिकेट खेलते हैं।
  • उन्होंने कभी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने 2016 में भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू किया था।
  • लेकिन उन्हें टेस्ट में डेब्यू नहीं कराया गया। तब से लेकर अब तक उनका प्रदर्शन दोनों ही फॉर्मेट में अच्छा रहा है, जब उन्होंने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
  • तो उम्मीद थी कि वह रेड बॉल क्रिकेट में भी भारत के लिए खेलेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

रेड बॉल क्रिकेट में प्रभावी खिलाड़ी हैं चहल

  • यह सच नहीं है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) रेड बॉल क्रिकेट में प्रभावी नहीं हैं।
  • अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो यह शानदार है। उन्होंने हरियाणा के लिए 35 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 95 विकेट लिए हैं।
  • उन्होंने 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
  • साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 विकेट लेना और 112 रन देना है। इसे आंकड़ों से समझा जा सकता है।
  • चहल रेड बॉल क्रिकेट में भी काफी खतरनाक हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्यों नहीं खेला।
  • यह समझ से परे है। भविष्य में उनके भारत के लिए टेस्ट खेलने की उम्मीद लगभग न के बराबर है।

यही वजह है कि चहल संन्यास ले सकते

  • ऐसा इसलिए क्योंकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) फिलहाल 33 साल के हैं। ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिले।
  • इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि चहल ने टेस्ट क्रिकेट से अनाधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है।
  • अगर इस कलाई के गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो चहल ने भारत के लिए अब तक 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
  • वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम 27.13 की औसत से 121 विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
  • टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 में अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, रोहित शर्मा अब प्लेइंग-XI में जरूर देंगे मौका

team india Yuzvendra Chahal