इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा है मौका
कुलदीप यादव की वजह से नहीं मिल रहा है मौका
कुलदीप और चहल का किसी एक सीरीज में एक साथ सिलेक्शन होने पर हमेशा कप्तान के साथ समस्या रहती है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाए. हालांकि दोनों को स्पिनर को एक साथ किसी मैच में खिलाना संभव नहीं है. जिसकी वजह से किसी एक खिलाड़ी को ही मौका मिल पाता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra chahal) को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है. जबकि कुलदीप यादव को दोनों ही मैचों में मौका मिला. एक तरीके से कहा जा सकता है कि उन्हें कुलदीप के चलते बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
श्रीलंका खिलाफ भी रहे टीम से बाहर Yuzvendra chahal
लंका के खिलाफ खत्म हुई जिसमें भी ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में अपनी वापसी को दर्ज नहीं करा पाया. युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra chahal) की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की सबसे बड़ी वजह है कुलदीप यादव हैं, जो इस समय टीम इंडिया के लिए उनसे ज्यादा किफायती और बेहतरीन गेंदबाज दिखाई दे रहे हैं.
चहल ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 74 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें खिलाड़ी ने 8.18 की इकोनॉमी के साथ उन्हें विकेट लेने का काम किया है, वहीं कुलदीप ने अभी तक 75 वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5.18 की इकोनॉमी के साथ 124 विकेट लिए हैं.