"लोग मेरे बारे में...", टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर फूटा युजवेन्द्र चहल का गुससा, अजीत अगरकर को दे डाली धमकी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"लोग मेरे बारे में...", टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर फूटा Yuzvendra Chahal का गुससा, अजीत अगरकर को दे डाली धमकी

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. पिछली कई बड़ी सीरीज में वे टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. चहल इससे काफी निराश हैं लेकिन टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. अपनी भावना को उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किया है.

Yuzvendra Chahal ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

yuzvendra chahal (24) Yuzvendra Chahal

दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला उसमें उन्होंने लिखा है, 'जिस समय आपके बारे में लोग कई तरह की बातें सोच रहे हों उस समय अपने काम पर फोकस रखना ही असल योद्धा की निशानी है.' इस कोट के साथ चहल ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें  वे आसमान की तरफ देख रहे हैं.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1727974325385412856

इन बड़े टूर्नामेंट्स में मौका नहीं

yuzvendra chahal (23) Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी 20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं इसके बावजूद पिछले 2 साल में उन्हें कई बड़े टूर्नामेंट्स से नजरअंदाज किया गया है. चहल को टी 20 विश्व कप 2021 में मौका नहीं दिया गया था जबकि टी 20 विश्व कप 2022 की टीम में होने के बावजूद वे एक भी मैच नहीं खेल पाए. एशिया कप 2023 तथा विश्व कप 2023 की टीम से भी उन्हें बाहर रखा गया था.

चहल का अंतराष्ट्रीय करियर

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काउंटी क्रिकेट के बाद लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके अंतराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो वे 72 वनडे  मैचों में 121 और 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं. 2016 में अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले 33 साल के चहल को अबतक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा पर दिया चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Yuzvendra Chahal