सूर्यकुमार यादव की करिश्माई पारी के बाद चहल ने चूमे उनके हाथ, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO
Published - 08 Jan 2023, 06:33 AM

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी देख हर कोई उनका कायल हो गया है। राजकोट में शतकीय पारी खेलने के बाद उनकी चारों तरफ जमकर वाहवाही हो रही है। इसी बीच भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी उनके मुरीद हुए। उन्होंने सूर्या के सैंकड़ा जड़ने के बाद खास अंदाज में उन्हें बधाई दी। वहीं, अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
Yuzvendra Chahal ने खास अंदाज में Suryakumar Yadav को दी सेंचुरी की बधाई
राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर शानदार लय में नजर आए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करने में अहम योगदान दिया। उन्होंने शतकीय पारी खेल सबको अपना दीवाना बनाया। उनके इस प्रदर्शन से सभी काफी प्रभावित हुए। इसी बीच भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी सूर्या के प्रदर्शन से बेहद खुश हुए।
वहीं, उन्होंने खास अंदाज में स्काई को उनके सैंकड़े की बधाई दी। दरअसल, भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चहल सूर्या का हाथ चूमकर उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
Yuzvendra Chahal ने Suryakumar Yadav की तारीफ में पढ़े कसीदे
श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद युजवेंद्र चहल सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा कि वो अलग स्तर पर बल्लेबाजी कर रहा है और मुझे खुशी है कि मैं उसी टीम में हूं जिसमें वो है। इसी के साथ बता दें कि टीम इंडिया के 32 वर्षीय बल्लेबाज ने तीसरे टी20 मैच में 51 गेंदों पर 112 रन की नाबाद पारी खेली। ये उनके टी20 क्रिकेट करियर का तीसरा शतक है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर