VIDEO: RR vs LSG मुकाबले से पहले चहल ने बेशर्मी की सभी हदें की पार, बीच मैदान विपक्षी खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात

Published - 19 Apr 2023, 12:50 PM

yuzvendra chahal , युजवेंद्र चहल, quinton de kock , rr vs lsg , video

RR vs LSG: आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चहल ऐसा कारनामा किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। साथ ही आपको गुस्सा भी आएगा।

युजवेंद्र चहल ने डी कॉक को मारी लात

दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। राजस्थान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "युजी भाई जैसा कोई नहीं"। वीडियो में चहल (yuzvendra chahal) को लखनऊ के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के साथ मैदान पर मस्ती करते देखा जा सकता है। वे मैदान पर पीछे से आकर उनके प्राइवेट पार्ट पर लात मारते देते हैं, जिसे देखकर वहां खड़े सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं साथ ही इस पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि चहल अपने मस्ती मजाक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, वह कई बार ऐसे काम कर जाते हैं, जिससे उन्हें ट्रोल होना पड़ता है।

यहां देखें वीडियो

RR VS LSG के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी

इसके अलावा आज होने वाले राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स (rr vs lsg )मैच की बात करें तो राजस्थान पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान ने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पोजिशन पर है। वहीं अगर लखनऊ की टीम की बात करें तो उसने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 3 में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की टीम तालिका में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर