IPL 2022: चहल के ट्वीट पर सामने आया बटलर का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, देखे वीडियो

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: चहल के ट्वीट पर सामने आया बटलर का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, देखे वीडियो

IPL 2022: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में उनका एक ट्वीट वायरल हुआ है. जिसे फाफी पसंद किया जा रहा है. फ्रैंचाइज़ी ने लेग स्पिनर चहल को एक दिन के लिए अपना ट्विटर हैंडल संभालने की अनुमति दी थी, उसके बाद अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम से जुड़ते ही ट्विटर पर मस्ती शुरू कर दी.

Yuzvendra Chahal के इस ट्वीट ने खींचा सबका ध्यान

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सोशल मीडिया अकाउंट को मजाक में 'हैक' कर लिया. फ्रैंचाइज़ी ने लेग स्पिनर को एक दिन के लिए अपना ट्विटर हैंडल संभालने की अनुमति दी. चहल द्वारा आरआर के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए इस ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

ट्वीट में चहल ने जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने का इरादा व्यक्त किया था. राजस्थान रॉयल्स की आधिकारिक प्रोफाइल पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए स्पिनर ने कैप्शन दिया, "10000 रीट्वीट कीजिए और जोस बटलर अंकल के साथ ओपनिंग करूंगा."

जोस बटलर का रिएक्शन आया सामने

युजवेंद्र चहल के उस ट्वीट के बाद बटलर (Jos Buttler) का रिएक्शन सामने आया. वीडियों में देखा जा सकता है कि जब बटलर कैंप में पहुंचे. तो रॉयल्स ने ट्वीट पढ़ते ही क्रिकेटर की प्रतिक्रिया पोस्ट की और अब जोस बटलर ने इस ट्वीट का जवाब दिया है. आरआर ट्विटर हैंडल ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें जोस बटलर को चहल द्वारा किए गए ट्वीट को पढ़ते हुए देखा जा सकता है. ट्वीट पढ़ने के बाद बटलर ने सिर हिलाया.

29 मार्च को पहला मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पहला मुकाबला 6 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) के बीच खेला जाएगा. वही राजस्थाम की टीम सीजन का पहला मुकाबला 29 मार्च खेलेगी. 'मेन इन पिंक' अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जो पुणे में होगा.

फ्रैंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में कई बड़े सितारों को जोड़कर टीम को मजबूत किया है. जिसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदने के लिए टीम ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए. आर अश्विन ट्रेंट बोल्ट शिमरोन हेटमायर युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडिक्कल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

rajasthan royals Yuzvendra Chahal jos buttler IPL 2022