एबी दिवलीयर्स की दोबारा होने जा रही है IPL में एंट्री! RCB नहीं बल्कि इस टीम से करेंगे वापसी

Published - 16 Dec 2023, 08:41 AM

AB de Villiers की दोबारा होने जा रही है IPL में एंट्री! RCB नहीं बल्कि इस टीम से करेंगे वापसी

AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, अपने यूट्यूब चैनल पर सक्रिय हैं। मिस्टर 360 फेम दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो अक्सर क्रिकेट जगत के उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हैं उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 में वापसी की बात की। लेकिन इस दौरान उनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से नहीं बल्कि किसी अन्य टीम में शामिल होने के निमंत्रण मिला। क्या मामला आइये आपको बताते है।

इस खिलाड़ी ने दिया AB de Villiers को ऑफर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के 17वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)ने इस बारे में बात करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में अपने लंबे समय के सहयोगी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से बात की और कई तथ्य साझा किए। इस दौरान पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने चहल को अपने 360 यूट्यूब चैनल पर आमंत्रित किया। इस बातचीत के दौरान चहल ने डिविलियर्स को आगामी आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

"तुरंत राजस्थान रॉयल्स से जुड़ें"- चहल

बातचीत के दौरान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने पूछा,

"क्या आपको सच में लगता है कि मैं एक और आईपीएल खेल सकता हूं?" चहल ने इसका जवाब देते हुए उन्हें राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से खेलने की क्षमता है। तुरंत राजस्थान रॉयल्स से जुड़ें।"

एबीडी ने अपनी आगे बताया "आप जानते हैं, कल ही मैं अपने बच्चों के साथ नेट्स में खेल रहा था। मैं उस बल्ले से खेल रहा था जो मेरे घुटनों तक पहुंचने वाला था। लेकिन, मैंने जो कुछ शॉट मारे वे बल्ले के मध्य भाग पर लगे। यह सच है कि मैं चाहता था फिर से क्रिकेट खेलने के लिए," इसपर चहल ने जवाब दिया, "आपमें छक्के मारने की क्षमता है, भले ही आप 50-60 साल के हों। इसमें कोई संदेह नहीं है।"

चहल और एबीडी दोनों ही आरसीबी के लिए खेल चुके

मालूम हो युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के बाद आरसीबी द्वारा उनको रिलीज़ कर दिया गया था। इसके बाद चहल राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ गए हैं। एबीडी (AB de Villiers)ने 2021 टूर्नामेंट के बाद अपना आईपीएल करियर भी खत्म कर दिया है। चहल और एबीडी दोनों ही लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

अगर इनके इस दौरान करियर की बात करें तो चहल ने आरसीबी के लिए खेले 113 मैचों में 139 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 7.58 की शानदार है। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने एबीडी ने आरसीबी के लिए 157 मैचों में 4522 रन बनाए हैं। 41.10 की औसत के साथ 158.33 का स्ट्राइक रेट बनाए रखने वाले एबीडी ने कुल 37 अर्द्धशतक और 2 शतक बनाए

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के युग का हुआ अंत, हार्दिक पंड्या को बनाया गया कप्तान

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर