युजवेंद्र चहल का Instagram अकाउंट हुआ लीक, वाइफ और साथी खिलाड़ियों संग प्राइवेट चैट हुई वायरल

Published - 02 Aug 2022, 11:51 AM

IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियों को ODI की प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगा मौका, 3 मैचों में 2 फिफ्टी जड़ने वाला...

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय ब्रेक पर हैं। उन्हें टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन, इसके बाद भी वो चर्चाओं में हैं। इस बार चहल किसी मजाक-मस्ती के लिए नहीं चर्चा में नहीं हैं बल्कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद चहल और धनश्री के बीच हुई प्राइवेट चैट्स तक को लीक कर दिया है। चहल के अकाउंट के हैक होने की जानकारी आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने दी। आइए जानते हैं कि आखिर किसने इस कारनामे को अंजाम दिया....

Yuzvendra Chahal का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया और फिर उनकी प्राइवेट चैट का स्क्रीनशॉट भी लीक कर दिया गया। चहल के अकाउंट को हैक करने वाले हैकर ने खुद अपना जुर्म कुबूल कर लिया। दरअसल, ये कारनामा करने वाला और कोई नहीं बल्कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है। हैक करने के साथ-साथ फ्रेंचाइजी ने चहल की पर्सनल चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

Yuzvendra Chahal की पर्सनल चैट हुई Leak

Yuzvendra Chahal

राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर युजवेंद्र चहल की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में उनकी पत्नी धनश्री वर्मा, संजू सैमसन, महेंद्र सिंह धोनी, जोस बटलर, भारतीय क्रिकेट टीम और रोहित शर्मा के अकाउंट से आखिरी मैसेज दिखाई दे रहे हैं। धनश्री ने चहल को मैसज करते हुए लिखा है कि आप फिर आ गए हमारे वीडियो में।

वहीं धोनी ने किसी बात के लिए चहल को लिखा है, 'बहुत बढ़िया चहली।' इन सब में चैट्स में सबसे ज्यादा मजेदार मैसेज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है। उन्होंने चहल को मैसेज करते हुए लिखा है कि अपना अकाउंट डिलीट कर दे। रोहित के अलावा जोस ने भी चहल को कहा है कि मेरी ऑरेंज कैप वापस दे दो।

Yuzvendra Chahal ने भी किया था राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट हैक

Yuzvendra Chahal

बता दें ये हैक करने का सिलसिला खुद युजवेंद्र चहल ने ही शुरू किया है। उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट हैक किया था। उन्होंने अकाउंट हैक करके खुद को टीम का नया कप्तान बनाने की घोषणा की थी। ये ट्वीट देखकर फैंस ने चहल को ढेर सारी बधाईयाँ भी दी थी। यहां तक ​​कि टीम के माने जाने कप्तान संजू सैमसन ने भी चहल को बधाई दी थी, जिसके बाद ये बात सामने आई कि युजवेंद्र चहल ने ये जोक बनाया था। चहल ने खुद ट्विटर पर ऐलान किया कि वह टीम का अकाउंट हैक करने वाले हैं।

Tagged:

indian cricket team team india MS Dhoni Yuzvendra Chahal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर