युजवेन्द्र चहल ने LIVE मैच में अंपायर पर चलाए लात-घूंसे, वायरल हुआ मजेदार VIDEO

Published - 31 Oct 2022, 07:08 AM

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके इस अंदाज को फैंस खूब पसंद भी करते हैं। उन्हें कई मौकों पर टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मजे लेते हुए देखा गया है। वह किसी भी खिलाड़ी के साथ मस्ती-मजाक करने से नहीं कतराते हैं। वहीं हाल ही में हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान उनका एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है, जिसमें वह अंपायर से मजाकिया अंदाज में मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

Yuzvendra Chahal आए अंपायर के साथ मजाक-मस्ती करते नजर

Yuzvendra Chahal

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की पारी के दौरान पार्नेल की गेंद केएल राहुल को लगी, जिसके चलते मैच को थोड़ी देर रोका और फिजियों को मैदान पर बुलाया गया। इसी समय ऋषभ टावल और पानी की बोलत लेकर मैदान पर आए।

इसी बीच जब पंत टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ थे तब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अंपायर के साथ मस्ते करने लगे। पहले यूजी ने अंपायर को अपना घुटना मारकर तंग किया, इसके बाद फिर वह मजाक में उन्हें मुक्का मारते दिखे। उनकी यह मजाक-मस्ती कैमरे पर कैद हो गई। फैंस चहल के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो -

Yuzvendra Chahal आ रहे हैं बेंच पर बैठे नजर

Yuzvendra Chahal

बता दें कि रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया है। वह बेंच पर बैठे और अन्य खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए ही नजर आ रहे हैं। उन्हें अब तक अपने स्पिन का जादू दिखाने का अवसर नहीं मिल पाया है। इसकी वजह यह है कि इस साल का टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और यहां की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद नहीं होती है।

वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यह टीम की टूर्नामेंट की पहली हार है। इसी के साथ बता दें कि भारत को अब 2 नवंबर को बांग्लादेश का सन करना है।

Tagged:

indian cricket team team india IND VS SA Yuzvendra Chahal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर