VIDEO: ईशान की बेवकूफी से युजवेन्द्र चहल की मेहनत पर फिरने वाला था पानी, फिर हार्दिक की इस चाल से मिला विकेट

Published - 05 Jan 2023, 04:29 PM

VIDEO: ईशान की बेवकूफी से युजवेन्द्र चहल की मेहनत पर फिरने वाला था पानी, फिर हार्दिक की इस चाल से मि...

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। मेजबान टीम नौ ओवरों तक विकेट के लिए तरसती हुई नजर आई। इसी बीच यूजी ने कुसल मेंडिस को पवेलियन भेज टीम की इस तलाश को खत्म किया।

इस विकेट को हासिल करने में युजवेंद्र का जितना योगदान हार्दिक पांड्या का था। अगर हार्दिक तेज दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते तो ईशान किशन की मूर्खता के कारण यह विकेट टीम के हाथ से निकल जाता। आइए जानते हैं कि ये माजरा क्या है।

Yuzvendra Chahal ने हासिल की टीम इंडिया के लिए पहली विकेट

Yuzvendra Chahal

पुणे के महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही।

टीम ने बिना विकेट खोए स्कोर बोर्ड पर 80 रन टांग दिए। इस दौरान मेजबन टीम विकेट के लिए तरसती हुई दिखाई दिए। इस बीच स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की मुसीबतों को कम करते हुए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस का विकेट निकाला। हालांकि उनका इस विकेट का पता हार्दिक पांड्या के तेज दिमाग की वजह से ही चल सका।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि श्रीलंकाई टीम की पारी के 8.2 ओवर में यूजी ने कुसल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। लेकिन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया। जिसके बाद युजवेंद्र ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। इस वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या ने भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन से इस विकेट के बारे में पूछा।

मगर उन्होंने हार्दिक (Hardik Pandya) को नजरअंदाज करते हुए उनकी बात का जवाब का कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में कप्तान उनसे बिना बात करे ही रिव्यू ले लिया। जिसमें पता चला कि कुसल एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं। इस तरह हार्दिक की समझदारी की वजह से टीम इंडिया को पहला विकेट हासिल हुआ।

Yuzvendra Chahal को मिले विकेट का वीडियो:

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1611008935963824128?s=20&t=R3xozc9PRfWDEC06ccwkRA

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN team india hardik pandya Yuzvendra Chahal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर