युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा खुलासा, बताया- ग्लेन मैक्सवेल के आरसीबी में सफल होने का क्या है राज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Yuzvendra Chahal- Maxwell

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने वाली है और उससे पहले आरसीबी (RCB) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. क्या कुछ कुछ इस बारे में उन्होंने कहा है इसके बारे में आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले ये बता दें कि 19 सिंतबर से इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण का आगाज होने जा रहा है. इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके खत्म होते ही 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होगी.

आरसीबी गेंदबाज ने किया खुलासा

Yuzvendra Chahal

दूसरे चरण का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इसी बीच आरसीबी के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने खुलासा किया है कि, ग्लेन मैक्सवेल के अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में वापसी का कारण ये था कि उन्हें इस बारे में पता था कि यह फ्रेंचाइजी उन बाकी फ्रेंचाइजियों से बिल्कुल अलग थी. उन्हें ये बात पता है कि, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इससे फर्क नहीं पड़ता वो बाहर क्या कर रहे हैं और कितना रन बना रहे हैं. वो बस ये चाहते हैं कि खिलाड़ी मैच के दौरान अपना कम से कम 100% दे.

इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2021 की नीलामी में इस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज पर जमकर नोटों की बारिश की थी. उन्होंने 14.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदकर टीम से जोड़ा गया था. उन्हें टीम में शामिल करने के पीछे का तर्क देते हुए आरसीबी का कहना था कि, विराट कोहली और विशेष रूप से एबी डिविलियर्स पर मैच खत्म करने के दबाव को कम करने के लिए मध्य क्रम में एक बड़ा हिटर चाहते थे.

आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने पहले चरण में निभाई शानदार भूमिका

publive-image

आरसीबी के प्वाइंट टेबल की बात करें तो आईपीएल 2021 के पहले चरण में विराट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और इसी की बदौलत वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं बात करें ग्लेन मैक्सवेल की तो उन्होंने मध्यक्रम में आरसीबी के लिए पहले चरण में शानदार भूमिका निभाई है. 7 मैचों में 153.32 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 223 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रन का रहा है.

इससे पहले ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पंजाब किंग्स का हिस्सा था. बीते साल आईपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने पूरे सीजन में 13 सिर्फ में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 108 रन बनाए थे. अपने गगनचुंबी छक्कों के लिए मशहूर इस खिलाड़ी का बल्ला पूरे सीजन में शांत रहा था. उनका उच्च स्कोर 32 रन था और सिर्फ उन्होंने 101.88 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. उनके इस खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए पंजाब ने इस साल उन्हें रिलीज कर दिया था.

Yuzvendra Chahal ने बताया कि कैसे मैक्सवेल ने किया कमाल

publive-image

IPL 2021 की नीलामी से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी की ओर से खेलने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने ये बात स्वीकार की थी कि, वो कोहली की कप्तानी में सहज महसूस करते हैं. क्योंकि उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया था कि बल्ले से उनका काम क्या होगा और इसे कैसे करना है, इसके लिए वो पूरी तरह से स्वतंत्र थे. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर  युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, आरसीबी में उनके सफल होने की क्या वजह थी.

बल्लेबाज के बारे में आकाश चोपड़ा से बात करते है हुए यूजी ने कहा कि,

"विराट कोहली टी20 में भारतीय टीम के भी कप्तान हैं. उन्हें ये चीज नहीं पसंद कि आप बाहर क्या करते हैं. लेकिन, जब आप टीम के साथ खेलें तो अपना 100 प्रतिशत दें और शायद ये बात मैक्सवेल को पता थी, कि जो ढील बाकी फ्रेंचाइजी में थी वो यहां पर नहीं है."

विराट कोहली युजवेंद्र चहल आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2021