New Update
विराट कोहली (Virat Kohli) को साल 2015 में टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी. जबकि साल 2017 में उन्हें वनडे और टी20 में कप्तान नियुक्त कर दिया था. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने विराट की कैप्टेंसी में खेला. वहीं साल 2021 में विराट ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी को अलविदा कह दिया.
जिसके बाद नए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना गया. बता दें कि जहां कोहली की कप्तानी में एक खिलाड़ी को जमकर मौके मिले तो वह खिलाड़ी हिटमैन की कप्तानी में सिर्फ वॉटर बॉय बनकर ही रह गया. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं.
रोहित की कप्तानी में वॉटर बॉय बनकर रह गया ये खिलाड़ी
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अगर किसी खिलाड़ी कम मौके मिले हैं. तो वह युजवेद्र चहल है. इस बात की गंवाई आकंड़े दें रहे हैं.
- चहले ने रोहित की कप्तानी में साल 2017-2022 लेकर कुल 28 टी20 मैच खेले और साल 2017-2023 से लेकर सिर्फ 17 वनडे मैचों का ही हिस्सा बन सके.
- चहल को टी20 विश्व कप 2024 में स्क्वाड़ में चुना गया. लेकिन वह रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरे टूर्नामेंट में पानी पिलाते ही रह गए.
- चहल को बिना मैच खेले ही वेस्टइंडीज से भारत लौटना पड़ा. ऐसा ही कुछ साल 2022 में उनके साथ हुआ था. तब रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान थे.
Virat Kohli की कप्तानी में मिले जमकर मौके
- विराट कोहली (Virat Kohli) की लीडरशिप में युवा खिलाड़ियों खुलकर मौके मिले. स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में शामिल ह. चहल ने भले ही धोनी की कैप्टेसी में डेब्यू किया हो. लेकिन, कोहली ने उन्हें कभी बेंच पर बैठा कर नहीं रखा.
- युजवेंद्र चहल ने कोहली की कप्तानी में 2017-2020 से कर वनडे क्रिकेट में 41 मुकाबले खेले. जबकि इस प्रारूप में उन्होंने कुल 72 मैच खेले है. वहीं टी20 की बात करें तो 2017-2021 में कुल 31 टी20 मैच खेले. इन स्टेट्स को देखने के बाद कहा जा सकता है कि चहल को किसी कप्तान के कार्यकाल में सबसे ज्यादा मौके मिले तो वह किंग कोहली है.
युजवेंद्र चहल के लिए टीम में वापसी के पड़े लाले
- युजवेंद्र चहल को विराट कोहली (Virat Kohli) का करीबी माना जाता है. चहल आरसीबी में विराट की कप्तानी में काफी मैच खेले हैं. लेकिन,चहल टैलेंटेड होने के बावजूद भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं.
- श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौके मिले. लेकिन, चहल को नजर अंदाज किया गया.
- पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं चुने जाने पर चयनकर्ताओं के सिलेक्शन की आलोचना की थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले इन 3 कप्तानों का कटेगा अपनी ही टीम से पत्ता, मेगा ऑक्शन में उतरने को होंगे मजबूर