सोशल मीडिया पर चहल ने निकाली भड़ास
एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक ट्वीट किया. उस ट्वीट में उन्होंने दो इमोजी लगाई हैं. एक इमोजी में जहां सूरज डूबता हुआ दिख रहा है वहीं दूसरे इमोजी में सूरज निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. बीच तीर का निशान बनाया गया है.
अपने इस ट्वीट के माध्यम से चहल ने कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए ये बताने की कोशिश की है एक उगते सूरज को उनकी वजह से डूबना पड़ रहा है. इस ट्वीट पर चहल के फैंस उन्हें काफी प्रोत्साहन दे रहे हैं और भविष्य में मौके मिलने की बात भी कह रहे हैं.
⛅️——> 🌞
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 21, 2023
लगातार तीसरे बड़े इवेंट से किए गए बाहर
ये पहला मौका नहीं है जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को किसी बड़े इवेंट में नजरअंदाज किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में हुए टी 20 विश्व कप में युजवेंद्र चहल टीम इंडिया का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका रोहित शर्मा ने नहीं दिया था. वहीं टी 20 विश्व कप 2021 में उन्हें टीम में ही नहीं चुना गया था.
युजवेंद्र चहल का ऐसा रहा है करियर
युजवेंद्र चहल का करियर शानदार रहा है. 33 साल के इस लेग स्पिनर ने 72 वनडे में 121, 80 टी 20 में 96 विकेट लिए हैं. टेस्ट में इनका डेब्यू अबतक नहीं हो पाया है. हाल के कुछ वर्षों में चहल को काफी कम मौके मिले हैं अन्यथा उनका वनडे और टी 20 का रिकॉर्ड और बेहतर होता.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 में इन 8 खिलाड़ियों को मिला टीम इंडिया में डेब्यू, पहली बार भारत से बाहर खेलेंगे बड़ा टूर्नामेंट