18 विकेट लेकर टी20 विश्व कप 2024 में इस खिलाड़ी ने फिक्स की अपनी जगह, चाहकर भी जय शाह-अगकर नहीं कर पाएंगे बाहर

Published - 12 Dec 2023, 09:53 AM

Yuzvendra Chahal fixed his place in T20 World Cup 2024 by taking 18 wickets in Vijay Hazare 2023

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार की निराशा उबरते हुए जून 2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारियों में जुट गई है. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा और किन खिलाड़ियों को स्कवॉड में जगह दी जाएगी. इन सभी विषयों पर मंथन चल रहा है. इसी बीच लगातार नजरअंदाज हो रहे एक गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के लिए अपना मजबूत दावा ठोका है.

T20 World Cup 2024 के लिए इस खिलाड़ी ने ठोकी दावेदारी

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

भारत में 50 ओवरों की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक गेंदबाज ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर निश्चित रुप से उसे टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में लेना चाहेंगे. हम बात कर रहे हैं अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की. चहल ने हरियाणा की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैच खेलते हुए 18 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकनॉमी मात्र 3.70 रही है. वहीं उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 6 विकेट रहा है.

इन बड़े टूर्नामेंट्स में नहीं मिला था मौका

yuzvendra chahal (23)
Yuzvendra Chahal

विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखते हुए टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के वनडे स्कवॉड में मौका मिल गया है लेकिन इस गेंदबाज को टी 20 विश्व कप 2021, एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 से बाहर रखा गया था. टी 20 विश्व कप 2022 की टीम में होने के बावजूद वे एक भी मैच नहीं खेल सके थे. इस अनुभवी और सफल गेंदबाज के लिए काफी निराशाजनक रहा था.

ऐसा रहा है यूजी का अब तक अंतराष्ट्रीय करियर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

33 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 2016 में अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. उन्हें अब तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन वनडे और टी 20 में इस लेग स्पिनर का प्रदर्शन शानदार रहा है. वे टी 20 में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. चहल ने 72 वनडे में 121 और 80 टी 20 में 96 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बेटे ने निकाली बाप की हेकड़ी, बल्ले से कर दी जमकर कुटाई, वायरल हुई तस्वीरें

ये भी पढ़ें- अगर रोहित शर्मा फिर से खेलेंगे टी20 क्रिकेट, तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा इस युवा ओपनर का करियर

Tagged:

team india Ajit Agarkar Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2024 jay shah