"देख लिया चहल को मौका नहीं देने का नतीजा", Yuzvendra Chahal की फिरकी के आगे न्यूज़ीलैंड ने टेके घुटने, तो फैंस ने Rohit Sharma को कर दिया ट्रोल

Published - 20 Nov 2022, 02:28 PM

Rohit Sharma Trolled for ignoring Chahal

Yuzvendra Chahal: न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज यानि 20 नवम्बर को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबल खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन का पहाड़ नुमा स्कोर बनाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजी ने भी आज अच्छा प्रदर्शन करते हुए कीवी बल्लेबाज़ी को पूरी तरह बिखेर दिया.

न्यूजीलैंड टीम की इस हार में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर आक्रमक बल्लेबाजों को पवेलियन की रह दिखा कर भारत की जीत को पक्का किया. चहल के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा पर उनको टीम में मौका ना दिए जाने को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर Yuzvendra Chahal के फैंस ने लगाई क्लास

Yuzvendra Chahal

एक यूजर ने रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की दुखी तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जब आप न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में चहल की अच्छी गेंदबाजी देखते हैं और महसूस करते हैं कि आपने उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका नहीं दिया'. एक अन्य यूजर ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमजोरी को याद दिलाते हुए लिखा, 'युजी चहल (Yuzvendra Chahal) ने यहां बीच के ओवरों में विकेट चटकाए यह कुछ ऐसा था जिसमें भारत विश्व कप में संघर्ष कर रहा था, विकेट लेने का विकल्प. हर टीम में एक लेग स्पिनर होता है फिर भी भारत विश्व कप के दौरान लेग स्पिनर का उपयोग करने से हिचक रहा था."

दिग्गज भी दे चुके है टीम मे शामिल करने की सलाह

Irfan Pathan

वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में ही नहीं पूरे टूर्नामेंट में ही गेंदबाजी बेहद ही साधारण दर्जे की देखने को मिली थी. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी कहा था की पावरप्ले के बाद मिडिल ओवरों में टीम को जो मोमेंटम चाहिए होता है वो पूरे टूर्नामेंट में ही नहीं दिखा.

स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान ने कॉमेंट्री करते हुए साधारण गेंदबाजी पर टीम इंडिया की क्लास लगाई है. उनका मानना था कि इस मैच में कलाई के जादूगर और लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra ChahalIND vs NZ) को इस मैच में शामिल किया जाना चाहिए था. पठान के मैदान पर कॉमेंट्री करते हुए कहा कि ‘फटे हुए ढोल की तरह बोल रहा था चहल को खिलाओ”. क्योंकि इस पिच पर लेग स्पिनर भारत को विकेट चटका कर दे सकते थे.

Tagged:

IND vs NZ Rohit Sharma Yuzvendra Chahal India Tour of New Zeland 2022