युज़वेंद्र चहल को एशिया कप 2025 के लिए नहीं मिला मौका, तो इस विदेशी टीम के लिए खेलने का किया फैसला

Published - 20 Aug 2025, 03:52 PM | Updated - 20 Aug 2025, 04:02 PM

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2025 में मौका नहीं मिला है। वह भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा थे। लेकिन उनका चयन एशिया कप में नहीं हुआ है। इसमें मौका न मिलने के बाद इस स्पिन गेंदबाज़ ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने विदेश में खेलने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं कि वह कहाँ खेलने वाले हैं....

Yuzvendra Chahal विदेशी दौरे पर खेल रहे

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। वह जून 2024 के लिए टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। टी20 विश्व कप के बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और किसी भी टी20 सीरीज़ में मौका नहीं दिया गया। ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। वह काउंटी क्लब में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते नज़र आए हैं।

ये भी पढिए : एशिया कप की टीम देखकर संन्यास का फैसला करेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, खत्म हुआ अब इनका टी20 करियर

चहल का काउंटी क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन देखें

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए 7 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छह विकेट लेना और 118 रन देना रहा है। इस दौरान उन्होंने केंट के खिलाफ एक मैच में चार विकेट भी लिए हैं।

युजवेंद्र चहल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 44 मैचों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 70 पारियों में 3.3 की इकॉनमी और 34 की औसत से 127 विकेट लिए हैं। उन्होंने छह बार चार विकेट और पाँच बार पाँच विकेट लिए हैं।

टी20 क्रिकेट के लिए चहल के दरवाजे बंद

टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए टीम के दरवाजे बंद होते दिखाई डे रहे हैं। क्योंकि टीम इंडिया के पास इस फॉर्मेट के लिए कई स्पिन गेंदबाजों के विकल्प मौजूद हैं। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पहले से ही स्पिन गेंदबाज के तौर पर बेहतरीन हैं।

ये दोनों खिलाड़ी इस समय भारत के लिए बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। इनके अलावा भारतीय टीम किसी और स्पिनर पर विचार नहीं कर रही है। यही वजह है कि चयनकर्ता उन्हें पिछले कई समय से लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

टी20 में भारत के लिए ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन

टी20 करियर की बात करें तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए 80 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 8 की इकॉनमी और 25 की औसत से 96 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट लेना रहा है। वहीं, उन्होंने दो बार चार विकेट और एक बार पाँच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम यहां देखें

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

स्टैंडबाई खिलाड़ी

प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के बाद सूर्यकुमार का कटेगा पत्ता, इस खिलाड़ी को अगरकर बनाएंगे नया कप्तान

Tagged:

Suryakumar Yadav Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal News Asia Cup 2025 Northamptonshire
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर