श्रीलंका दौरे पर मौका ना मिलने से गुस्साए युजवेंद्र चहल, टी20 और वनडे से एक साथ किया संन्यास लेने का फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
yuzvendra-chahal decided to retire from T20 and ODI after not getting a chance on Sri Lanka tour

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की सभी तैयारियां लगभग हो चुकी है। तीन-तीन वनडे और टी20 सीरीज के लिए जाने वाली भारतीय टीम का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है। इसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। लेकिन इस बीच चयनकर्ताओं ने एक बार फिर 33 वर्षीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर दिया है। दोनों सीरीज में अपना नाम नदारद देख भारतीय फैंस भी हैरान रह गए। वहीं, अब कहा जा रहा है कि युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Yuzvendra Chahal कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

  • मौजूदा समय के धाकड़ स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले एक साल से टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखी है। टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
  • श्रीलंका दौरे पर जहां हर्षित राणा और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला, वहीं युज़वेंद्र चहल को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर अनदेखा कर दिया है।
  • श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में से युज़वेंद्र चहल का नाम गायब देख फैंस काफी निराश है। इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि वह वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

इस वजह से Yuzvendra Chahal लेंगे रिटायरमेंट का फैसला

  • दरअसल, युज़वेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए तरस रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में खेला था। इसके बाद से ही वह एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।
  • हालांकि, युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की मुख्य टीम में चुना गया था। लेकिन इस दौरान वह बेंच गर्म करते या खिलाड़ियों को पानी पिलाते ही नजर आए थे।
  • एक भी मुकाबले के लिए उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। वहीं, उम्मीद की जा रही थी कि नए हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर युज़वेंद्र चहल के इंतजार को खत्म कर सकते हैं।

टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं Yuzvendra Chahal

  • लेकिन युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टी20 क्रिकेट में रवि बिश्नोई और वनडे में कुलदीप यादव को तरजीह दी। शानदार लेग स्पिन और गूगली डालने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।
  • और जब युज़वेंद्र चहल को टीम में मौका मिलता है तो कप्तान उन्हें तवज्जो नहीं देते। हालांकि, इस बीच कुछ फैंस का दावा है कि यदि कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई या अक्षर पटेल में से किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आती है तो युज़वेंद्र चहल की टीम में एंट्री हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: वनडे टीम में इन 2 खिलाड़ियों को मौका देकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी गलती, श्रीलंका दौरे पर बनेंगे भारत के हार के विलेन

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के साथ बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हुआ ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

bcci indian cricket team Yuzvendra Chahal IND vs SL Yuzvendra Chahal Retirement