Team India का शेन वॉर्न बनने का दम रखता है ये खूंखार स्पिनर लेकिन रोहित-अगरकर मौका देने को नहीं है राजी
Team India का शेन वॉर्न बनने का दम रखता है ये खूंखार स्पिनर लेकिन रोहित-अगरकर मौका देने को नहीं है राजी

Team India: क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पिनर की बात होती है तो उसमें शेन वॉर्न (Shane Warne) का नाम जरुर लिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर को खेलने में उनके दौर के बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशानी होती थी. वॉर्न की गेंद कहां गिरेगी और कितना घूमेगी इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल काम होता था.

यही वजह है कि शेन वॉर्न को महानतम स्पिनर माना जाता है. टीम इंडिया (Team India) के पास भी वॉर्न की टक्कर का स्पिनर हो सकता था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर कर के उसका करियर खराब कर दिया.

Team India से लगातार नजरअंदाज

Yuzvendra Chahal (18)
Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट टीम में अनिल कुंबले के बाद किसी लेग स्पिनर ने प्रभावित किया था तो वे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  लेकिन डेब्यू के बाद कभी भी इस खिलाड़ी को  टीम इंडिया (Team India) में भरपूर मौका नहीं मिला. टेस्ट में तो वे अबतक डेब्यू नहीं कर सके हैं वनडे और टी 20 में भी उन्हें बेहद कम मौके मिलते हैं जिसकी वजह से उनका करियर खतरे में आ गया है.

बड़े टूर्नामेंट में मौके नहीं

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया (Team India)  स्कवॉड में बड़े टूर्नामेंट के लिए मौका ही नहीं दिया जाता है. टी 20 विश्व कप 2021 में उन्हें ड्रॉप किया गया था. टी 20 विश्व कप 2022 में वे टीम में होते हुए भी नहीं खेले जबकि एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में भी ड्रॉप हुए. भारत की तरफ से टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ ऐसा सलूक बेहद निराशाजनक है. सोशल मीडिया के माध्यम से  चहल अपने दुख को जताते भी रहे हैं.

बन सकते थे टीम इंडिया के वॉर्न

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

33 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना पहला मैच 2016 में खेला था. उस समय से अबतक वे टी 20 और वनडे फॉर्मेट में अंदर बाहर होते रहे हैं जबकि टेस्ट में उनका डेब्यू नहीं हो सका है. 72 वनडे में 121 और 80 टी 20 में 96 विकेट लेने वाले चहल को अगर बेहतर मौके मिले होते तो उनके आंकड़े इससे बहुत ज्यादा बेहतर होते. उनमें टीम इंडिया का वॉर्न बनने की क्षमता थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये भारतीय है इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, रोहित विराट करते हैं दुश्मनों जैसा बर्ताव

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य