टीम इंडिया में कमबैक करना डिजर्व करता है ये खिलाड़ी, लेकिन Gautam Gambhir के कार्यकाल में मौका मिलना लग रहा है नामुमकिन
Published - 22 May 2025, 02:11 PM | Updated - 22 May 2025, 02:35 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में कई खिलाड़ियों ने वापसी की है। इसका ताजा उदाहरण करुण नायर को देखकर लगाया जा सकता है। करुण ने अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था। इसके बाद उनकी वापसी संभव नहीं थी।
लेकिन गंभीर के कार्यकाल में यह संभव हो गया। सिर्फ करुण ही नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती ने भी वापसी की। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी वापसी गंभीर युग में भी संभव नहीं है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसका प्रदर्शन उसकी राह में रोड़ा नहीं बन रहा है। बल्कि कुछ और है, आइए जानते हैं। पूरा मामला
Gautam Gambhir के दौर में भी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

दरअसल, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के उन स्पिनरों में शामिल हैं, जिनके नाम टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो भारतीय टीम के किसी सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। टी20 ही नहीं वनडे में भी उनकी कोई जगह बनती नहीं दिख रही है।
वो आखिरी बार 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। बेशक पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें मौका मिला था। लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेल पाए. तब से वो भारतीय टीम से बाहर हैं। कई फैंस को उम्मीद होगी कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के युग में उन्हें वापसी का मौका मिलेगा। क्योंकि कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है
युजवेंद्र चहल की वापसी अभी भी मुश्किल
लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दौर में भी युजवेंद्र चहल की वापसी मुश्किल है। इसकी वजह वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन है। दरअसल हाल के दिनों में वरुण ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बतौर स्पिनर जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है।
उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में कई स्पिनर्स की एंट्री के दरवाजे बंद कर दिए हैं। इनमें चहल का नाम भी शामिल है। बस यही वजह है कि संभावना है कि भविष्य में चहल को मौका मिल सकता है। लेकिन फिलहाल हाल के दिनों में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।
युजवेंद्र चहल का भारत के लिए प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट लिए हैं। उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/42 रहा है। वनडे में वे दो बार पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं। आईपीएल में उनके नाम 206 विकेट हैं। इसके अलावा वे आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 9 बार ऐसा किया है।
ये भी पढिए : Virat Kohli के संन्यास लेने के बाद Gautam Gambhir पर टूट पड़े फैंस