T20 वर्ल्ड कप धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. इसी साथ तमाम क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं. इस क्रम में अब बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की अनाउंसमेंट कर दी है. जिसमें युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) का नाम शामिल नहीं है. उन्हें इस मेगा इवेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बारे में चेतन शर्मा (Chetan sharma ) का क्या कहना है. जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
इस वजह से युजवेंद्र चहल को विश्व कप में नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मेगा इवेंट के जो 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. उसमें कई नए खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. तो वहीं युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) से स्पिनर को नजरअंदाज कर दिया गया है. जिसे लेकर फैंस चयनकर्ताओं पर सवाल भी उठा रहे हैं. हालांकि टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार ऑलराउंडर को प्राथमिकता दी है. फिलहाल यूजी को टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर चेतन शर्मा ने जानकारी दी है.
दरअसल प्रेस रिलीज के जरिए चयनकर्ताओं ने कई खबरों को स्पष्ट कर दिया है. ऐसे में फैंस को टीम में खटक रही युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की कमी को लेकर चेतन शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि, तेज गेंदबाजी करने वाले स्पिनर हमारी पहली प्राथमिकता थे. ये बड़ा कारण है कि, हमने राहुल चाहर के साथ जाना सही समझा. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था.
इन युवा और नए चेहरों को भी विश्व कप में किया गया शामिल
इसके अलावा घोषित की गई टीम की बात करें तो कुछ युवा और नए खिलाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दी गई है. सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वरूण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन, शिखर धवन जैसे दिग्गज प्लेयर इस टीम का हिस्सा नहीं बनाए गए हैं. तो वहीं स्टैंडबाय के तौर पर श्रेयस अय्यर, शार्दुल और चाहर को शामिल किया गया है. हालांकि शार्दुल के मुख्य स्क्वॉड में शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका.
ऐसी है टी20 वर्ल्ड के लिए चुनी गई भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।