युजवेन्द्र चहल का करियर बर्बाद करने में उनके जिगरी दोस्त ने नहीं छोड़ी कसर, दुश्मनी में बदल गया भाई जैसा रिश्ता

Published - 04 Mar 2024, 01:26 PM

Yuzvendra Chahal का करियर बर्बाद करने में उनके जिगरी दोस्त ने नहीं छोड़ी कसर, दुश्मनी में बदल गया भाई...

टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं और एक ऐसे खिलाड़ी को लगातार मौके दे रहे हैं जिसके साथ युजवेंद्र चहल के काफी अच्छे रिश्ते हैं। इन दोनों की जोड़ी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अब इस खिलाड़ी की वजह से युजी (Yuzvendra Chahal) का टीम से पत्ता कट गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इन दोनों के बीच का रिश्ता अब दुश्मनी में बदल सकता है।

जिगरी दोस्त की वजह से Yuzvendra Chahal का कटा टीम से पत्ता!

Yuzvendra Chahal

युज़वेंद्र चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े से बड़े खिलाड़ियों का शिकार किया है। अपने प्रदर्शन के दम पर वह टीम में एंट्री पाने में सफल रहे। डोमेस्टिक और आईपीएल मैच में कातिलाना गेंदबाजी कर युज़वेंद्र चहल ने टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोंकी। लेकिन कई महीनों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

उन्हें भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते हुए देखा गया था। युजवेंद्र चहल के टीम से बाहर होने की वजह कुलदीप यादव को बताया जा रहा है। दरअसल, कुछ फैंस का मानना है कि भारतीय चयनकर्ता युजी (Yuzvendra Chahal) को नजरअंदाज कर कुलदीप यादव को तवज्जो दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Yuzvendra Chahal को विश्व कप 2023 में भी नहीं मिला था मौका

yuzvendra chahal (23)

युज़वेंद्र चहल एक बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं का उन्हें नजरअंदाज करना फैंस को पसंद नहीं आ रहा और वह कुलदीप यादव को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्हें (Yuzvendra Chahal) मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद सिलेक्टर्स पर कई सवाल भी खड़े किए गए थे। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युज़वेंद्र चहल का टीम इंडिया में चयन हो सकता है।

शानदार रहा है Yuzvendra Chahal का करियर

yuzvendra chahal (25)

गौरतलब है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने युज़वेंद्र चहल को ड्रॉप कर कुलदीप यादव को एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना था। अक्सर चाइनामैन कुलदीप यादव की वजह से युज़वेंद्र चहल को टीम से बाहर रहना पड़ता है। जबकि उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है।

उन्होंने भारत के लिए 72 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 121 विकेट झटकाई है। वहीं, 80 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उनके (Yuzvendra Chahal) नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। वह टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा लगातार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Yuzvendra Chahal kuldeep yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर