जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम से हुआ साफ, 33 साल के इस भारतीय खिलाड़ी का करियर अब खत्म, अब खेलेगा सिर्फ IPL

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम से हुआ साफ, 33 साल के इस भारतीय खिलाड़ी का करियर अब खत्म, अब खेलेगा सिर्फ IPL

IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। भारत की टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सोमवार 24 जून को भारत की टीम का ऐलान कर दिया है।

इस दौरान 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वही एक 33 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है। कौन है ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं

IND vs ZIM सीरीज के लिए नजरअंदाज हुआ ये दिग्गज

  • दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM ) टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किया गया है। आपको बता दें कि चहल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।
  • लेकिन अब तक उन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया है। उनकी जगह कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर खिलाया गया है।
  • वहीं, आगामी मैचों में भी उन्हें मौका मिलने की संभावना कम है।
  • ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि चहल जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में जरूर जगह बनाएंगे। लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

युजवेंद्र चहल का करियर लगभग खत्म

  • युजवेंद्र चहल की जगह जिम्बाब्वे के खिलाफ(IND vs ZIM ) टीम इंडिया में स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को चुना गया।
  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चहल को नजरअंदाज किया जा रहा है।
  • बल्कि, उनके साथ ऐसा काफी समय से हो रहा है। उन्हें नजरअंदाज किए जाने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन टी20 विश्व कप में उन्हें टीम में मौका मिलता रहा है।
  • लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं खिलाया जा रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि भविष्य में भी उनकी जगह मुश्किल ही बनेगी।
  • क्योंकि भारत के पास मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और बैककप में रवि बिश्नोई हैं। इन बातों के आधार पर अगर चहल जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले लें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।

युजवेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • अगर 33 वर्षीय युजवेंद्र चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
  • चहल ने वनडे में 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
  • चहल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं।

IND vs ZIM: टीम इंडिया का दल 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोला – “अब नहीं खेलूंगा क्योंकि”  

team india Yuzvendra Chahal IND vs ZIM India vs Zimbabwe