IPL 2022: Yuzvendra Chahal बने राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
युजवेंद्र चहल ने खुद बताई RCB से अलग होने की 'इनसाइड स्टोरी', जब एक फोन कॉल से टूट गया था दिल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने वाला है और उससे पहले ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस बार युजी आरसीबी के बजाय राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल के 15वें सीजन शिरकत  करते हुए नजर आएंगे. इस साल आरसीबी ने उन्हें रिटेन करने के बजाय रिलीज कर दिया था. ऐसे में ऑक्शन में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर राजस्थान रॉयल्स ने दांव खेला. लेकिन, अब उनके कप्तानी को लेकर क्या कुछ अपडेट है जानिए इस रिपोर्ट की जरिए....

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने युजी?

 Yuzvendra Chahal Captain of Rajasthan Royals

दरअसल राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि फ्रेंचाइजी के नए कप्तान से मिलिए. जैसे ही लोगों ने ये पोस्ट देखा उसके बाद तो अब उन्हें लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. अब वाकई उन्हें कप्तानी मिली है या फिर इसके पीछे कुछ बड़ा घपला हुआ इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Yuzvendra Chahal Captain RR

आपको बता दें कि हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मजाक में एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक कर लूंगा. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उनके इस ट्वीट पर एक मीम साझा किया था और साथ ही फ्रेंचाइजी ने अपना पासवर्ड भी उनके साथ साझा किया था.

युजी ने खुद को घोषित किया राजस्थान का कप्तान

Yuzvendra Chahal

पासवर्ड मिलने के बाद युजी ने राजस्थान रॉयल्स को शुक्रिया कहा और इसके बाद उन्होंने खुद ही राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए अपने आपको कप्तान घोषित कर दिया. उनके इस ट्वीट के बाद तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस पर रिएक्ट कर रहा है.

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं. वहीं बात करें इस सीजन के आगाज की तो 15वें सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच फैंस के लिए भी काफी रोमांचक होगा.

rajasthan royals Yuzvendra Chahal IPL 2022