23 साल के इस गेंदबाज के लिए मुसीबत बने युजवेन्द्र चहल, T20 वर्ल्ड कप 2024 में खा जाएंगे जगह!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
23 साल के इस गेंदबाज के लिए मुसीबत बने युजवेन्द्र चहल, T20 वर्ल्ड कप 2024 में खा जाएंगे जगह!

Yuzvendra Chahal: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है. चहल की गुगली के सामने विपक्षी बल्लेबाज बिल्कुल असहाय नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की ओर आईपीएल खेलने वाले चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस सीजन में 9 मैचों में 13 विकेट झटके हैं और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. चहल के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने एक युवा गेंदबाज के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने के सपने को लगभग तोड़ दिया है.

Yuzvendra Chahal ने तोड़ा इस गेंदबाज का सपना

  • युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 साल के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
  • आईपीएल के पहले माना जा रहा था ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के दौरान टी इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने रवि विश्नोई टी 20 विश्व कप 2024 में कुलदीप यादव के साथ दूसरे स्पिनर होंगे.
  • जैसे जैसे सीजन बीत रहा है विश्नोई से विश्व कप दूर होता जा रहा है. विश्नोई का नाम चर्चा में भी नहीं है. इसकी वजहै चहल (Yuzvendra Chahal) ही हैं.
  • दोनों की गेंदबाजी समान है लेकिन आईपीएल 2024 में चहल ज्यादा सफल हैं इसलिए उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा अनलकी है ये खिलाड़ी, जब-जब ठोकी फिफ्टी, टीम को मिली शर्मनाक हार, आंकड़े हैं खतरनाक

सीजन में कैसा है इस गेंदबाज का प्रदर्शन

  • रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट में अपने उदय के साथ ही युजवेंद्र चहल के बड़े प्रतियोगी के रुप में देखे जाते हैं. हाल के कुछ महीनों में खासकर टी 20 में रवि बिश्नोई को चहल के मुकाबाले ज्यादा मौके मिले हैं और उन्होंने इसे प्रदर्शन में तब्दिल भी किया है.
  • विश्व कप 2023 के ठीक बाद खेले गए ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज में रवि बिश्नोई अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दुनिया के नंबर पर टी 20 गेंदबाज बन गए थे लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला जबकि अफगानिस्तान सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनरुप नहीं रहा.
  • इसलिए आईपीएल 2024 उनके लिए एक मौके की तरह था जिसमें विकेटों की झड़ी लगाकर वे विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकते थे लेकिन सीजन के 9 मैचों में वे सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं.
  • इस प्रदर्शन के बाद उनका विश्व कप में चयन इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि उन्हीं की तरह लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले चहल (Yuzvendra Chahal) 9 मैचों में 13 विकेट लकेर अपना दावा मजबूत कर चुके हैं.

चहल को क्यों मिलना चाहिए मौक?

  • युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक परफॉर्मर हैं. उन्हें जब भी और जिस भी फॉर्मेट में मौका दिया जाता है वे प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल में लगभग हर साल उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है.
  • टी 20 में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज होने के बावजूद उन्हें टी 20 विश्व कप 2022 में टीम में होने के बावजूद एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल था.
  • टी 20 विश्व कप 2021 में भी उन्हें मौका नहीं मिला था. एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया था. एक ऐसा गेंदबाज जो लगातार विकेट लेता हो उसे बड़े टूर्नामेंट में जगह न देना ज्यादती होगी.
  • वेस्टइंडीज की धीमी और स्पिन विकेट पर वे कमाल कर सकते हैं. बता दें कि चहल 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों केएल राहुल नहीं, बल्कि संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना करते हैं डिजर्व, खुद ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

indian cricket team Yuzvendra Chahal ravi bishnoi T20 World Cup 2024