ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं चुने जाने पर भड़के युजवेन्द्र चहल, अजीत अगरकर को दिखाया आईना

author-image
Mohit Kumar
New Update
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं चुने जाने पर भड़के युजवेन्द्र चहल, अजीत अगरकर को दिखाया आईना

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए बीते 3 महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। पहले तो उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम बाहर कर दिया गया। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका चयन नहीं किया गया है। एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते उनका सिलेक्ट ना होना फैंस के साथ ही खुद उनके लिए चौंकाने वाला है। इस पर खुद युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अब अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर दी है।

टी20 सीरीज से Yuzvendra Chahal हुए नजरअंदाज

yuzvendra chahal (25)

दरअसल, 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। जिसके लिए बीसीसीआई ने 20 नवंबर की रात को टीम की घोषणा भी कर दी, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जो कि हार्दिक पंड्या की मौजूदगी में उपकप्तान की भूमिका निभाते हैं।

वहीं इस चयन में सबसे चौंकाने वाला फैसला ये है कि युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जबकि उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किये थे।

सोशल मीडिया पर बयां किया दुख

yuzvendra chahal (24)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलने पर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर दी है। टीम की घोषणा होने के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, इस ट्वीट में उन्होंने कुछ नहीं लिखा सिर्फ हंसने वाला एक इमोजी शेयर कर दिया। जाहिर तौर पर इसे टीम मैनेजमेंट पर चयन समिति पर तंज के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि इस पर उन्होंने खुले तौर से कुछ कहा नहीं है, लेकिन एक ट्वीट से उनकी हताशा साफ झलक रही है।

इस वजह से युजवेन्द्र चहल से बाहर

yuzvendra chahal (23)

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बतौर स्पिनर रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चयन किया है। इससे एक बात तो साफ है कि अब टीम इंडिया 33 वर्षीय चहल से आगे बढ़कर युवाओ पर निवेश करने का मन बना लिया है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। 80 टी20 मैचों में युजवेन्द्र चहल के नाम 96 विकेट हैं, जो इस बार का प्रमाण है कि उनकी गेंदबाजी में धार तो बिल्कुल है लेकिन प्रबंधन की सोच अब जुदा हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल

Australia’s tour of India, 2023 – T20I series
S.No. Date Match Venue
1 23rd  November 1st T20I Visakhapatnam
2 26th  November 2nd T20I Thiruvananthapuram
3 28th  November 3rd T20I Guwahati
4 1st December 4th T20I Raipur
5 3rd December 5th T20I Bengaluru

यह भी पढ़ेंVIDEO: “रोना नहीं है, देश देख रहा है”, शमी को सीने से लगाया, रोहित-विराट का हौसला बढ़ाया, हार के बाद टीम इंडिया से मिले पीएम मोदी

team india ind vs aus Yuzvendra Chahal