कुलदीप यादव के साथ टीम इंडिया में हुई राजनीति पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, इन पर लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal breaks silence on politics in Team India with Kuldeep Yadav

Yuzvendra Chahal: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद युजवेंद्र चहल की पहले टी20 में टीम में वापसी हुई। इस दौरान उन्होंने दो विकेट लिए। आपको बता दें कि चहल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और वनडे में भी भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह बाएं हाथ के गेंदबाज चाइनामैन कुलदीप यादव को तरजीह दी। इस पर अब चहल ने अपना पक्ष रखा है।

Yuzvendra Chahal ने टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर दिया ऐसा बयान

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह कुलदीप यादव को ज्यादा मौके दिए। कुलदीप 2023 में 11 वनडे और चार टी20 मैच खेल चुके हैं और कुल 25 विकेट ले चुके है। दूसरी ओर, चहल ने इस साल सिर्फ नौ विकेट झटके। इस बात की पूरी संभावना है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव को ज्यादा मौके मिलेंगे। इस पर चहल ने कहा कि उनका ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले चार टी20 मैचों पर है और वह एशिया कप और वनडे विश्व कप टीम में चुने जाने को लेकर चिंतित नहीं हैं।

युजवेंद्र चहल ने खोली टीम इंडिया की पोल

publive-image

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस सिलसिले के बारे में बातचीत करते हुए कहा,

''मैं बहुत खुश हूं कि मुझे नीली जर्सी पहनने को मिली और मैं घर पर नहीं बैठा हूं। मैं टीम का हिस्सा हूं - एक मैच में केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं और कुलदीप इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं इसलिए वह खेल रहे हैं और मैं नेट्स में कड़ी प्रैक्टिस कर रहा हूं। टीम संयोजन हमारी प्राथमिकता है और यह कोई नई बात नहीं है। नंबर 7 पर हम आमतौर पर रवींद्र जड़ेजा या अक्षर पटेल को खिलाते हैं।

तीन स्पिनर तभी खेल सकते हैं जब विकेट स्पिन के अनुकूल हो। कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, वह शानदार लय में है और यही कारण है कि टीम उसका समर्थन कर रही है। मैं नेट्स पर काम करता रहता हूं ताकि जब भी मौका मिले तो मैं उसका फायदा उठा सकूं।"

युजवेंद्र चहल दूसरे टी20 मैच से पहले दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा,

''फिलहाल मुझे चार मैचों में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। मैं इसके बारे में एक समय में एक कदम सोचता हूं। इस सीरीज के बाद हमारा कैंप होगा और फिर टीम की घोषणा की जाएगी। मैं अभी एशिया कप या विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं।"

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान

west indies team team india kuldeep yadav Yuzvendra Chahal